- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पीएम करेंगे इतवारी स्टेशन का...
Nagpur News: पीएम करेंगे इतवारी स्टेशन का लोकार्पण, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन का कायाकल्प

- नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन का हुआ कायाकल्प
- अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों का लोकार्पण
- अब यात्री सुविधाओं में ए वन बना इतवारी स्टेशन
Nagpur News। पीएम नरेन्द्र मोदी इतवारी स्टेशन का उद्घाटन करने जा रहे है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन का कायाकल्प हुआ है। इस योजना के अंतर्गत देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इन स्टेशनों का लोकार्पण किया जाएगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले 5 स्टेशनों-सिवनी, डोंगरगढ़, इतवारी, चांदा फोर्ट और आमगांव का भी इस अवसर पर शुभारंभ होगा। नागपुर मंडल का इतवारी स्टेशन, जिसे अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन के नाम से जाना जाता है, 12.39 करोड़ की लागत से पूर्ण रूप से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हो चुका है। पहले यह स्टेशन यातायात जाम, पार्किंग अव्यवस्था और अन्य समस्याओं से जूझता था, लेकिन अब यह बेहतर प्रवेश-निकास द्वार, चौड़ी सड़कें, व्यवस्थित दोपहिया पार्किंग और यातायात नियंत्रण प्रणाली से युक्त है। 22 मई को इस स्टेशन का लोकार्पण यात्रियों के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगा। रेल प्रशासन का दावा है कि यह स्टेशन नागपुर के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा और यात्रियों को विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करेगा। नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी जंक्शन का नया स्वरूप इस बात का प्रमाण है कि भारत में विकास और परंपरा एक साथ चल सकते हैं। यह स्टेशन न केवल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि नागपुर की सांस्कृतिक पहचान को भी गौरवान्वित करेगा।
इन नई सुविधाओं का मिलेगा लाभ
आधुनिक टिकट काउंटर - तेज और सुगम टिकटिंग प्रक्रिया।
आधुनिक प्रतीक्षालय - आरामदायक और सुविधायुक्त।
दिव्यांगजन के लिए समर्पित व्यवस्था - समावेशी सुविधाएं।
जन औषधि केंद्र में किफायती दवाइयों की उपलब्धता।
रेल कोच रेस्टोरेंट में यात्रियों के लिए अनूठा खानपान अनुभव।
स्वच्छता पर जोर - भुवनेश्वर डिज़ाइन पैटर्न से प्रेरित आधुनिक टॉयलेट परिसर
सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान
स्टेशन का बाहरी और आंतरिक स्वरूप पारंपरिक और आधुनिक वास्तुकला का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। प्रतीक्षालय और कंसकोर्स को स्थानीय गोंड कला, धागा चित्रकला और हथकरघा उद्योग से जुड़ी कलाकृतियों से सजाया गया है, जो नागपुर की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाते हैं। नागपुर के प्रसिद्ध संतरे की थीम पर आधारित सजावट। गोंड शैली की चित्रकारी, जो स्थानीय कला को जीवंत करती है।
Created On :   18 May 2025 4:21 PM IST