- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एटीएस - क्यूआर कोड के माध्यम से...
Nagpur News: एटीएस - क्यूआर कोड के माध्यम से लाखों रुपए लेने वाले के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

- एटीएस ने कपिल नगर थाने में दर्ज कराई शिकायत
- कामगार नगर के मदरसे में खलबली
Nagpur News. मदरसे के नाम पर लाखों की रकम स्वीकारने वाले के खिलाफ एटीएस ने कपिल नगर थाने में शिकायत की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सतीश आडे ने मो. एजाज अंसारी (40) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। जमीन कारोबारी है :पुलिस के अनुसार मो. एजाज कपिल नगर क्षेत्र में रहता है और जमीन कारोबारी है। गड्डीगोदाम परिसर में स्मार्ट कम्प्यूटर नामक उसकी दुकान है। वह कामगार नगर के एक मदरसे का सदस्य है। पंजीकृत मदरसों में कुछ बच्चे पढ़ते हैं। मदरसा चलाने के लिए आर्थिक की जरूरत होती है, इसलिए मो. एजाज ने मदरसे के सामने बैनर लगाया और उस पर क्यूआर कोड भी दिया तथा आर्थिक मदद का आह्वान किया। करीब दो साल में 68 लाख रुपए उसके खाते में जमा हुए। मदरसा कमेटी ने मो. एजाज को मदरसे के सामने बैनर लगाकर खुद के खाते में रकम जमा करने की अनुमति दी थी। कपिल नगर पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है। इस घोटाला प्रकरण की एटीएस ने शिकायत की है।
Created On :   18 May 2025 4:56 PM IST