Nagpur News: अरदास के साथ दी ग्रेट पंजाबी ट्रेड एंड कल्चरल फेस्टिवल का हुआ आगाज

अरदास के साथ दी ग्रेट पंजाबी ट्रेड एंड कल्चरल फेस्टिवल का हुआ आगाज
  • शहर में पंजाबी संस्कृति का अनूठा संगम
  • उत्तर नागपुर में पहली बार आयोजन
  • दैनिक भास्कर का सहियोग

Nagpur News. नगाड़ों की गूंज, पारंपरिक पोशाकों की झलक और श्रद्धा से भरी अरदास के साथ ‘दी ग्रेट पंजाबी ट्रेड एंड कल्चरल फेस्टिवल' का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन उत्तर नागपुर के बुध नगर ग्राउंड (गुरुद्वारे और आशी नगर जोन के पास) में आयोजित किया गया है। यह पहली बार है जब नागपुरवासियों को पंजाबी संस्कृति का जीवंत संगम देखने को मिल रहा है। वीकेंड की शाम को खास बनाने वाला यह आयोजन 18 मई शाम 5 से रात 11 बजे तक जारी रहेगा। इस आयोजन में दैनिक भास्कर सहयोग कर रहा है।


मनोरंजन, परंपरा और रोमांच

फेस्टिवल में पंजाबी फूड प्लाजा की खुशबू, गीत-संगीत की मस्ती, भांगड़ा-गिद्धा की थिरकन, और पारंपरिक खरीदारी के स्टॉल्स ने हर आयु वर्ग को आकर्षित किया। खास आकर्षण रहा पंजाबी मार्शल आर्ट ‘गतका' का प्रदर्शन, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। सिख संस्कृति से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजन का हिस्सा है।


आज आखिरी दिन

बॉलीवुड के प्रसिद्ध पंजाबी कलाकार और समाजसेवी सरदार मनमीत सिंह की उपस्थिति ने पूरे कार्यक्रम को नई ऊर्जा दी। इस आयोजन का नेतृत्व अध्यक्ष अरुणपाल सिंह बहल और महासचिव कुलविंदरपाल सिंह सभरवाल कर रहे हैं। आज इसका आखिरी दिन है। आयोजकों ने शहरवासियों से शामिल होकर पंजाबी फेस्ट का आनंद उठाने की अपील की है।

Created On :   18 May 2025 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story