Nagpur News: उत्तर नागपुर में 4 एमडी ड्रग्स विक्रेता गिरफ्तार - पुलिस ने कसा शिकंजा

उत्तर नागपुर में 4 एमडी ड्रग्स विक्रेता गिरफ्तार - पुलिस ने कसा शिकंजा
  • दोपहिया पर घूम-घूमकर बेचने वालों की गिरफ्तारी शुरू
  • उत्तर नागपुर में 4 एमडी ड्रग्स विक्रेता गिरफ्तार

Nagpur News. शहर में पुलिस ने एमडी तस्करी में लिप्त आरोपी और विक्रेताओं की धरपकड़ शुरू कर दी है। आए दिन एमडी तस्कर और विक्रेता पकड़े जा रहे हैं। उत्तर नागपुर में एमडी तस्करी का बडा नेटवर्क है। इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस धरपकड़ अभियान शुरू किया है। जिसके चलते 4 एमडी विक्रेताओं को गिरफ्तार कर उनसे 12 ग्राम एमडी ड्रग्स पाउडर सहित करीब 4.67 लाख रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों को क्राइम ब्रांच की मादक पदार्थ विरोधी टीम ने अलग- अलग स्थानों पर दबिश देकर गिरफ्तार किया।

4.67 लाख का माल जब्त

पुलिस के अनुसार टीम ने 17 मई को गुप्त सूचना पर कपिल नगर के उज्वल नगर मंे पानी की टंकी के पास ड्रग्स विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की। आरोपी दोपहिया वाहनों पर घूम- घूमकर ड्रग्स बेच रहे थे। टीम ने एक्टिवा व मोटर साइकिल सवार आरोपी हैप्पी उर्फ श्रीजन पांडे (22), उज्वल नगर, म्हसाला, संस्कार यादव (25), हलीमा मस्जिद, म्हासाला, रौनक चौधरी (19), समता नगर, नारा रोड, जरीपटका और प्रीतम बम बोले (21) यादव नगर, यशोधरा नगर निवासी को गिरफ्तार किया। आरोपियों से करीब 12 ग्राम एमडी पाउडर, 3 मोबाइल, दो दोपहिया वाहन व नकद 2 हजार रुपए सहित करीब 4 लाख 67 हजार रुपए का माल जब्त किया। आरोपियों पर धारा 8(क), 22(ब), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कपिल नगर थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन गुल्हाने के नेतृत्व में हवलदार मनोज नेवारे, शैलेष डोबोले, विजय यादव, विवेक अढ़ाऊ, अरविंद गेडेकर, नितीन सालुंखे, पवन गजभिये, नायब सिपाही गणेश जोगेकर, सिपाही रोहित काले, सहदेव चिखले, राहुल पाटील व महिला हवलदार अनूप यादव ने कार्रवाई की।

बड़े मगरमच्छ अभी भी पकड़ से दूर

उत्तर नागपुर में पुलिस ने एमडी तस्करी में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है, लेकिन ड्रग्स के बड़े मगरमच्छ रजत, नानेट, जम्बो, समीर, शेख भाई, टोनी, तुषार, फरहान, पक्या, शाहनवाज, सद्दाम, आसिफ, आवेश, मेमन, टीपू, प्रवीण, सौरभ, गंगा, आमिर, मलिक भाई, काजू, साजिद, मनपिया, हैदर सहित कई अन्य लोगों पर पुलिस ने अभी तक हाथ नहीं डाला है। इन पर अगर शिकंजा कसा गया, तो नागपुर में ड्रग्स बिक्री पर काफी हद तक रोक लग सकती है। यह उत्तर नागपुर के कामगार नगर, नई बस्ती टेका नाका के अलावा भालदारपुरा, हसनबाग, पांचपावली सहित अन्य इलाके में ड्रग्स के साथ अन्य मादक पदार्थों की बिक्री में िलप्त हैं।

नागपुर में ही बन रही एमडी

सूत्रों के अनुसार एमडी बिक्री के बाद तुरंत माल मिल पाना मुनासिब नहीं है, लेकिन नागपुर में आए दिन पुलिस द्वारा एमडी के खिलाफ कार्रवाई जारी है, जिससे कयास लगाया जा रहा है कि, नागपुर में ही एमडी बनाने का काम शुरू है। गौरतलब है कि, कुछ माह पहले पांचपावली इलाके में एमडी बनाने की फैक्टरी पर पुलिस ने छापा मारकर कर बड़ी मात्रा में एमडी जब्त की थी। पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्रकुमार सिंगल की पहल पर एमडी के खिलाफ सघन कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   18 May 2025 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story