Nagpur News: शालार्थ आईडी घोटाला मामले में शिक्षा अधिकारियों को पुणे तलब किया गया, काम ठप

शालार्थ आईडी घोटाला मामले में शिक्षा अधिकारियों को पुणे तलब किया गया, काम ठप
  • परीक्षा परिणाम घोषित, मेधावी विद्यार्थी सत्कार से वंचित
  • विद्यार्थी संख्या बढ़ाने के उपक्रम ठप

Nagpur News. शिक्षक भर्ती और शालार्थ आईडी घोटाले ने संपूर्ण राज्य में खलबली मचा दी। शिक्षणाधिकारियों को पूरे दस्तावेजों के साथ पुणे तलब किया गया। एक महीने से माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षणाधिकारी पुणे में डेेरा डाले हुए हैं। उनके साथ विभाग के कुछ कर्मचारी भी हैं। दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हुए। जिप के मेधावियों का अभी तक सत्कार नहीं हुआ। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होने वाली है। आगामी शैक्षणिक सत्र में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, स्कूलों की दुरुस्ती का कोई नियोजन नहीं है। शिक्षा विभाग में अनेक कर्मचारियों की कुर्सियां खाली नजर आ रही हैं। शिक्षणाधिकारियों की गैरमौजूदगी में शिक्षा विभाग का कामकाज प्रभावित होने की विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी।

विद्यार्थी संख्या बढ़ाने के उपक्रम ठप

जिला परिषद के अधिकांश स्कूल ग्रामीण तथा दुर्बल क्षेत्र में हैं। इन स्कूलों में ज्यादातर गरीब परिवार के विद्यार्थी पढ़ते हैं। जिला परिषद स्कूलों की विद्यार्थी संख्या दिन-ब-दिन घटती जा रही है। उसे बढ़ाने के लिए विविध उपक्रम चलाए जाते हैं। स्कूल खुलने पर पहले ही दिन विद्यार्थियों को नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण, शालेय गणवेश वितरण, विद्यार्थियों का स्वागत, दसवीं और बारहवीं कक्षा में गुणवत्ता श्रेणी प्राप्त विद्यार्थियों के सत्कार का नियोजन, एडमिशन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने विविध उपाय योजनाओं का समय-समय पर जायजा लिया जाता है। शिक्षणाधिकारी पुणे में डेरा डालकर रहने से सभी उपक्रम ठप हैं।


Created On :   18 May 2025 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story