- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आसीनगर जोन में पुल निर्माणकार्य अधर...
Nagpur News: आसीनगर जोन में पुल निर्माणकार्य अधर में अटकने से नागरिक परेशान, रोका काम

- हाईटेंशन लाइन के कारण मनपा ने रोका पुल का काम
- मनपा और महावितरण में नहीं समन्वय
Nagpur News. महानगरपालिका और महावितरण कंपनी के बीच समन्वय के अभाव में नागरिकों को परेशानी का सामना करने की नौबत आ गई है। तारकेश्वर नगर और बाबा दीप सिंह नगर को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण पुल का निर्माण पूरी तरह दोनों विभागों के अड़ियल रवैये से थम गया है। ऐसे में अधूरे निर्माणकार्य के चलते दोनों इलाकों के 10 हजार से अधिक नागरिक परेशानी का सामना कर रहे हैं।
परेशानी खड़ी होने की नौबत :मनपा के आसीनगर जोन कार्यालय द्वारा पुल को बनाया जा रहा है। लेकिन इलाके से गुजरने वाली महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड की 32 केवी ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन को शिफ्ट करने पर कोई भी फैसला नहीं हुआ है। लाईन शिफ्ट नहीं होने पर निर्माणकार्य को पूरा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में बरसात के दौरान अधूरे निर्माणकार्य से परिसर में जलजमाव समेत अन्य परेशानी खड़े होने की नौबत आ गई है।
छात्रों को सर्वाधिक परेशानी
साल 2023-24 के बजट में 5.5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। निधि से तारकेश्वर नगर और बाबा दीप सिंह नगर को जोड़ने वाले पुल को तैयार करना था। इस पुल से दोनों इलाकों के भक्ति सागर नगर, सोनोन ले आउट, जय विजय ले आउट, पटेल ले आउट और मलका कॉलोनी समेत इलाकों को जोड़ना था। इन इलाकों में बरसात के दौरान जलजमाव होने से एकमात्र रास्ता बंद हो जाता है। इतना ही नहीं परिसर में स्थित जय बाई चौधरी स्कूल के छात्रों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
राशि मिलने पर ही होगा कार्य पूरा
पुल के अंतिम पिलर के निर्माणकार्य में महावितरण कंपनी का पोल और 33 केवी की वितरण लाइन से बाधा हो रही है। ऐसे में महावितरण कंपनी के अधीक्षक अभियंता कार्यालय को पत्र लिखकर लाइन शिफ्टिंग को लेकर तीन माह पहले प्रस्ताव भेजा गया है, लेकिन पोल शिफ्टिंग के लिए महावितरण कंपनी से निधि की डिंमाड नहीं मिली है। महावितरण कंपनी से पहल नहीं होने से पुल का निर्माणकार्य थम गया है। मनपा को अब भी डिमांड के औपचारिक पत्र का इंतजार है। पत्र मिलने के बाद मनपा से हाई-टेंशन लाइन स्थानांतरण के लिए आवश्यक राशि जमा होने पर पुल का निर्माणकार्य पूरा हो सकेगा।
महावितरण कंपनी से देरी
अजय पजारे, कार्यकारी अभियंता, लोककर्म विभाग, आसीनगर जोन मनपा के मुताबिक पिछले साल जून माह में ठेका एजेंसी को कार्यादेश दिया गया था। 12 माह में काम पूरा करने की अनिवार्यता के बाद भी बरसात में काम आरंभ नहीं हो पाया था। पुल का निर्माणकार्य लगभग पूरा होने पर है, अंतिम पिलर के निर्माणकार्य में 33 केवी लाइन बाधक बनी है। महावितरण कंपनी को करीब 3 माह पहले प्रस्ताव दिया गया है। अब तक पोल शिफ्टिंग के कोई भी डिमांड नहीं मिली है।
मामले की जानकारी लेता हूं
अमित परांजपे, अधीक्षक अभियंता, महावितरण कंपनी के मुताबिक पोल शिफ्टिंग के लिए मनपा के प्रस्ताव को लेकर कोई जानकारी नहीं है। मनपा के साथ ही महावितरण कंपनी के आंतरिक स्तर पर मामले की जानकारी लेता हूं। इस दिशा में जल्द से जल्द प्रयास कर शिफ्टिंग करने का प्रयास करेंगे, ताकि मनपा को पुल निर्माणकार्य में सुविधा हो।
Created On :   18 May 2025 5:46 PM IST