Nagpur News: तोशी कोटांगले बनीं मिस इंडिया इंटरनेशनल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरी

तोशी कोटांगले बनीं मिस इंडिया इंटरनेशनल, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरी
  • ‘मिस इंडिया इंटरनेशनल’ का खिताब जीता
  • कोटांगले बनीं मिस इंडिया इंटरनेशनल

Nagpur News. सुपर मॉडल तोशी अनिल कोटांगले ने ‘मिस इंडिया इंटरनेशनल’ का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। 15 वर्षीय तोशी नागपुर की रहने वाली हैं। हाल ही में थाईलैंड के पटाया में आयोजित ‘प्राइड ऑफ इंडिया इंटरनेशनल’ प्रतियोगिता में भारत समेत एशिया के 25 देशों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। तोशी ने ‘मिस विदर्भा’, ‘मिस महाराष्ट्र’ और ‘मिस टीन इंडिया 2024’ जैसी प्रतियोगिताएं जीतने के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी चमक बिखेरी है। वह वर्तमान में मैरी पुष्पिन एकेडमी, कामठी रोड में आईसीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं की छात्रा हैं।


यह भी पढ़े -इंटरनेशनल म्यूजियम डे - शिवशस्त्रों की तेज धार और बाघ नख की हुंकार, इतिहास से जुड़ाव

परिवार का योगदान और आगे का सपना

तोशी ने प्रतियोगिता के मुख्य राउंड में भारत सहित कई देशों की प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया। जीत के बाद उन्होंने कहा, "मैं मॉडलिंग के क्षेत्र में भारत का नाम ऊंचा करना चाहती हूं और इसके साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करना भी मेरा सपना है।' उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी मां हर्षल, पिता अनिल, भाई शैलेश, दादा विठोबाजी और दादी हेमलता को दिया। उनकी इस सफलता पर डॉ. नितिन राऊत, सुमेधा राऊत, एडवोकेट अनिल ठाकरे, निर्मला भगवत यादव, वंदना नरेश सिंह ठाकुर, सुप्रिया कुमार मसराम और प्राची किशोर बगड़े सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

Created On :   18 May 2025 5:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story