राजनीति: ऑल पार्टी डेलिगेशन दुनिया भर में पाकिस्तान को बेनकाब करेगा अरुण साव

ऑल पार्टी डेलिगेशन दुनिया भर में पाकिस्तान को बेनकाब करेगा  अरुण साव
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आतंकवाद के मामले पर विश्व को भारत के रुख के प्रति अवगत कराने के लिए ऑल पार्टी डेलिगेशन भेजने को निर्णय महत्वपूर्ण बताया है। ऑल पार्टी डेलिगेशन में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को शामिल किए जाने पर साव ने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के सांसद दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बताएंगे।

रायपुर, 18 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आतंकवाद के मामले पर विश्व को भारत के रुख के प्रति अवगत कराने के लिए ऑल पार्टी डेलिगेशन भेजने को निर्णय महत्वपूर्ण बताया है। ऑल पार्टी डेलिगेशन में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को शामिल किए जाने पर साव ने कहा कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के सांसद दुनिया के सामने पाकिस्तान को बेनकाब करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बारे में बताएंगे।

रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद भारत ने बहादुरी और रणनीतिक तरीके से पाकिस्तान में कई किलोमीटर अंदर जाकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ऑपरेशन चलाया। उसके बाद पाकिस्तान में जो दृश्य देखने को मिले, जिसमें पाकिस्तानी सेना, पुलिस, स्थानीय राजनेता और सैन्य अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल हुए, उससे साफ साबित होता है कि पाकिस्तान आतंकियों को संरक्षण और समर्थन दे रहा है, जो दुनिया के लिए खतरा है। पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भ्रम फैलाने की कोशिश की। दुनिया के सामने पाकिस्तान की सच्चाई आनी चाहिए।

ज्ञात हो कि ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर दुनियाभर में ऑल पार्टी डेलिगेशन इस महीने के अंत तक कई देशों का दौरा करेगा। डेलिगेशन में विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों को शामिल किया गया है।

डेलिगेशन में कांग्रेस नेता शशि थरूर का नाम शामिल किए जाने पर कांग्रेस के अन्य नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाजी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि आज पूरा भारत ऑपरेशन सिंदूर के साथ खड़ा है। दुर्भाग्य की बात है कि इस समय भी राजनीति की जा रही है।

जासूसी के मामले में हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी पर डिप्टी सीएम ने कहा कि जो लोग देश के अंदर रहकर इस प्रकार की हरकतें करते हैं और जो भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैं, निश्चित रूप से भारत सरकार की उन पर नजर है। सरकार इन पर कठोर एक्शन लेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 May 2025 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story