अपराध: बिहार के गोपालगंज में यात्री और स्कूल बस में जोरदार टक्कर, कई बच्चे घायल

गोपालगंज, 21 मई (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को एक स्कूल और यात्री बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन कई छात्र घायल हो गए हैं।
बताया गया कि इस हादसे में छह छात्र घायल हुए हैं। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के छाप गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर हुई।
सिवान के अमलोरी सरसर स्थित एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर मीरगंज से स्कूल जा रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस से टक्कर हो गई।
इस हादसे में करीब छह छात्र घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद सिवान सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना की सूचना पर मीरगंज पुलिस और हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। हादसे के बाद स्कूल बस के परखच्चे उड़ गए।
हादसा होने के बाद एनएच-531 पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिससे कई वाहन देर तक जाम में फंसे रहे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों बसों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
घायल बच्चों में किसी के हाथ के तो किसी के चेहरे और पैर में चोट लगी है।
हथुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) आनंद मोहन गुप्ता ने कहा कि घायल बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि यात्री बस काफी तेज रफ्तार में थी और सीधे आकर स्कूल बस में टक्कर मार दी। इस घटना में जनहानि की सूचना नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2025 2:38 PM IST