राष्ट्रीय: अमृत भारत स्टेशन योजना उद्घाटन कार्यक्रम से पहले रेलवे डीआरएम ने बिजनौर रेलवे स्टेशन का लिया जायजा

बिजनौर, 21 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश का बिजनौर रेलवे स्टेशन भी शामिल है। बुधवार को मुरादाबाद रेलवे के डीआरएम राजकुमार सिंह ने स्टेशन का जायजा लिया।
दरअसल, पीएम मोदी गुरुवार को 'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत देश के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में 1,100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से 103 पुनर्विकसित अमृत स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। बिजनौर में जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उद्घाटन कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।
डीआरएम मुरादाबाद राजकुमार सिंह ने अपनी स्पेशल ट्रेन से शाम को बिजनौर स्टेशन पर उद्घाटन से पहले पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया और उच्च अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रेलवे प्रशासन उद्घाटन समारोह में भीड़ जुटाने को लेकर उत्साहित है। स्टेशन के उद्घाटन को लेकर रेलवे की ओर से ज्यादा से ज्यादा लोगों को न्योता दिया जा रहा है।
रेलवे के अनुसार 22 मई की सुबह 9:30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। पीएम करीब साढ़े दस बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी 22 मई को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वह बीकानेर जाएंगे और सुबह करीब 11 बजे देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह करीब 11:30 बजे वह अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित देशनोक स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और वहां बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
इसके बाद वह 26,000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और पलाना में एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे।
'अमृत भारत स्टेशन योजना' के तहत 1,300 से अधिक स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिन्हें क्षेत्रीय वास्तुकला को प्रतिबिंबित करने और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 May 2025 11:30 PM IST