IPL 2025: KKR को नहीं पसंद आया BCCI का नया नियम, फ्रैंचाइजी ने क्रिकेट बोर्ड पर दागे सवाल, जानें पूरा मामला

KKR को नहीं पसंद आया BCCI का नया नियम, फ्रैंचाइजी ने क्रिकेट बोर्ड पर दागे सवाल, जानें पूरा मामला
  • KKR को नहीं पसंद आया BCCI का नया नियम
  • फ्रैंचाइजी ने क्रिकेट बोर्ड पर दागे सवाल
  • मैच को बारिश के प्रभाव से बचाने के लिए बनाए थे नियम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बीते दिनों आईपीएल के नियमों में बदलाव किए थे। इनके तहत मैच को बारिश की वजह से प्रभावित होने से बचाने के लिए दो घंटे का अतिरिक्त समय जोड़ा गया था। लेकिन टूर्नामेंट की गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस फैसले का विरोध करते हुए सवाल खड़े कर दिए हैं। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने मामले पर बात करते हुए बताया है कि फ्रैंचाइजी ने आईपीएल के सीओओ हेमांग अमीन को एक पत्र भेज बोर्ड के इस फैसले पर आपत्ति जताई है।

वेंकी मैसूर ने आईपीएल के सीओओ को पत्र लिखने के पीछे की वजह बीते 17 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच बताई है। उनका कहना है कि उस रात 120 मिनट का अतिरिक्त समय कम से कम पांच ओवर प्रति पक्ष मुकाबले की संभावना पैदा कर सकता था।

बता दें, ये मैच बीते 17 मई को बेंगलुरु के होमग्राउंड यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला गया था। लेकिन बारिश की वजह से मैच में टॉस भी नहीं हो सका। अंततः मैच रेफरी ने मैच को रद्द करने का फैसला किया। बता दें, ये मैच भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते लगे एक सप्ताह के सस्पेशंन के बाद खेला जाने वाला पहला मैच था।

बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक, ओवरों में कटौती के बजाय दो घंटे का अतिरिक्त समय जोड़ दिया गया है। जिसके तहत अगर बारिश से प्रभावित होने के बाद दोपहर को खेला जाने वाला मुकाबला 3.30 के बजाय 5.30 पर वहीं, शाम में 7.30 पर शुरु होने वाला मैच 9.30 पर भी शुरु होता है तब भी ओवर में कटौती नहीं होगी।

Created On :   22 May 2025 12:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story