Digvesh Rathi Vs Abhishek Sharma: मैदान पर भिड़ना पड़ा भारी.. दिग्वेश पर लगा एक मैच का बैन, मैच फीस की 50 % पेनाल्टी भी, अभिषेक पर लगा इतने फीसदी फाइन

- सोमवार को खेले गए मुकाबले में दिग्वेश राठी और अभिषेक शर्मा के बीच हुई थी फाइट
- राठी के नोटबुक सेलिब्रेशन पर गुस्सा हुए अभिषेक
- आईपीएल ने दोनों पर लगाया जुर्माना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इस मैच को सनराईजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान लखनऊ के बॉलर दिग्वेश राठी और हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बीच जमकर बहस हुई जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है। अब आईपीएल ने दोनों ही खिलाड़ियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। राठी पर एक मैच के लिए बैन लगा दिया गया है, साथ ही मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं, अभिषेक शर्मा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, लखनऊ के दिए 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने तेज शुरआत की। टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा ने महज 18 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी। उन्होंने 20 गेंदों में 59 रन बनाए। वह आठवें ओवर की तीसरी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे। दिग्वेश ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी। अभिषेक ने कवर पर शॉट खेला और शार्दुल ठाकुर ने शानदार कैच लिया। आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने अपना फेरवरिट नोट बुक सेलिब्रेशन किया और अभिषेक शर्मा को बाहर जाने का रास्ता दिखाया।
जिसके बाद मैदान से बाहर जा रहे अभिषेक लौटकर वापस आए और दोनों के बीच बहस होने लगी। इसके बाद अंपायर बीच में आए और दोनों को रोका।
दिग्वेश पर पहले भी लग चुका है जुर्माना
इस आईपीएल में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब दिग्वेश को उनके 'नोटबुक सेलिब्रेशन' की वजह से जुर्माना भरना पड़ा है। पहली बार उन पर मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में इस सेलिब्रेशन के लिए जुर्माना लगा था। इसके बाद 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ नमन धीर को आउट करने के बाद उन पर ऐसा ही जश्न मनाने के लिए 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा था।
क्यों लगा 1 मैच का प्रतिबंध?
दरअसल, आईपीएल के नियमों के मुताबिक यदि कोई खिलाड़ी 36 महीने की अवधि में चार डिमेरिट अंक हासिल करता है तो उसे एक मैच का बैन झेलना पड़ता है। राठी के खाते में अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के चलते 5 डिमेरिट पॉइंट जुड़ चुके हैं। इस तरह वह 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ होने वाला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
Created On :   20 May 2025 12:31 PM IST