Bangladesh Vs UAE T20 Series: यूएई ने बांग्लादेशी शेरों को किया पस्त, रिकॉर्ड 206 रन चेज करके दी करारी शिकस्त, सीरीज में की 1-1 की बराबरी

यूएई ने बांग्लादेशी शेरों को किया पस्त, रिकॉर्ड 206 रन चेज करके दी करारी शिकस्त, सीरीज में की 1-1 की बराबरी
  • यूएई ने बांग्लादेश को दो विकेट से हराया
  • 206 रन का रिकॉर्ड टारगेट चेज किया
  • मोहम्मद वसीम ने खेली कप्तानी पारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूएई और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेली जा रही है। शारजाह में खेले गए इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान यूएई ने बांग्लादेश पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने 27 रन से जीता था।

यूएई की पहली जीत

यह बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में यूएई की पहली जीत है। इस जीत के लिए UAE ने 206 रन का बड़ा टारगेट चेज किया, जो कि टी20 में उसका सबसे बड़ा रनचेज है। इससे पहले मैच की शुरुआत में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 20 ओवर में मेहमान टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए।

ओपनर तजिंद हसन और लिटन दास ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने 55 गेंदों में 90 रन जोड़े। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन तंजिद हसन ने ही बनाए उन्होंने 33 गेंदों पर 59 रन बनाए। वहीं कप्तान लिटन दास ने 32 गेंदों पर 40 रन बनाए। वहीं, तौहीद हृदोय ने 24 गेंदों पर 45 रन बनाए। यूएई की तरफ से मुहम्मद जवाद उल्लाह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

कप्तान वसीम ने यूएई को दिलाई जीत

205 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई को कप्तान UAE को कप्तान मोहम्मद वसीम और मोहम्मद जोहब की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। मोहम्मद जोहब ने 34 गेंदों पर 38 रन बनाए। वहीं, मोहम्मद वसीम ने 42 गेंदों पर 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के जड़े।

यूएई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की आवश्यकता थी, जिसे टीम ने एक गेंद शेष रहते ही हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम, नाहिद राणा और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 21 मई को शारजाह में ही खेला जाएगा।

Created On :   20 May 2025 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story