World Cup 2027: 'वे दोनों न खेलें तो मैं खुश होऊंगा', विराट और रोहित के वर्ल्डकप में खेलने को लेकर अफगानी क्रिकेटर का हैरान करने वाला बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टीम इंडिया के सबसे अनुभवी क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे वर्ल्डकप 2027 में खेलने को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। कई रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा जा रहा है कि बीसीसीआई ने दोनों को यह तक कंफर्म नहीं कहा है कि वे वर्ल्डकप स्क्वाड का हिस्सा होंगे। साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज के बाद दोनों घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे।
इस बीच अफगानिस्तान टीम के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर विराट और रोहित वर्ल्डकप न खेलें तो एक अफगानी प्लेयर वे इससे बेहद खुश होंगे।
एक टीवी को दिए इंटरव्यू में रहमानुल्लाह गुरबाज ने कहा कि यदि टीम इंडिया के दो दिग्गज यदि वर्ल्डकप में नहीं होंगे, तो बाकी टीमें ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करेंगी। उन्होंने कहा, "एक अफगानी खिलाड़ी के तौर पर मैं तो खुश होऊंगा अगर विराट और कोहली टीम में न हों। क्योंकि अगर वे दोनों नहीं होंगे तो हमारे पास जीतने का ज्यादा मौका होगा।"
उन्होंने आगे कहा, "वे दिग्गज हैं। ऐसा नहीं है कि कोई आकर ये कहेगा कि विराट कोहली या रोहित शर्मा को टीम में नहीं होना चाहिए। अगर वे टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो हर टीम ही खुश होगी। वे इतने बड़े नाम हैं और बहुत अच्छे खिलाड़ी भी हैं।"
गौतम गंभीर की कोचिंग पर भी दिया रिएक्शन
वहीं टीम इंडिया के हेडकोच गौतम गंभीर को उनकी कोचिंग को लेकर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व क्रिकेटर, एक्सपर्ट्स और फैंस का एक बड़ा खेमा है जो उनके कोचिंग स्टाइल और टीम सेलेक्शन को लेकर उन पर निशाना साध रहा है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए वनडे के दौरान तो उनके खिलाफ स्टेडियम में नारेबाजी की गई थी। इस कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।
गंभीर की आलोचना पर भी गुरबाज ने टिप्पणी की है। उन्होंने कहा,"आपके देश के एक अरब 40 करोड़ लोग में से 20-30 लाख लोग उनके खिलाफ हो सकते हैं लेकिन बाकी गौतम गंभीर और टीम के साथ हैं। वह सर्वश्रेष्ठ कोच, मेंटोर और इंसान हैं। मुझे उनका काम करने का तरीका बहुत पसंद है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 में एशिया कप जीता है। कई सीरीज जीती हैं। आप सिर्फ एक सीरीज के लिए उन्हें दोषी नहीं ठहरा सकते।"
Created On :   3 Dec 2025 5:07 PM IST












