दुर्घटना: मध्य प्रदेश भोपाल में कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत

भोपाल, 23 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को एक कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के रहने वाले चार दोस्त सीहोर में ढाबा पर खाना खाने गए थे और वे देर रात को वापस भोपाल लौट रहे थे। ढाबा पर खाना खाने गए दोस्तों के नाम प्रीत आहूजा, विशाल डाबी, पंकज सिसोदिया और राहुल कंडारी बताए जा रहे हैं। वापस लौटते समय कार को प्रीत आहूजा चला रहा था। एक दोस्त आगे सीट पर बैठा था जबकि उसके दो साथी पीछे की सीट पर बैठे थे। इसी दौरान भोपाल-इंदौर मार्ग पर सीहोर से लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सीधे पेड़ से टकरा गई।
उनकी कार बैरागढ़ क्षेत्र में पेड़ से टकराई और इस हादसे में प्रीत आहूजा, उसके दो साथी विशाल डाबी व पंकज सिसोदिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राहुल गंभीर रूप से घायल है और उसे चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसके बाद एंबुलेंस आई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कार की रफ्तार तेज थी और वह सीधे पेड़ से जा टकराई। घायलों को कार से बाहर निकाला गया। इस हादसे में तीन लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक राहुल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। यह कार प्रीत आहूजा के भाई कमलेश आहूजा के नाम पर रजिस्टर्ड है। प्रीत आहूजा का कपड़े का व्यापार है।
बताया गया है कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और मृतकों के शव बुरी तरह कार के अंदर फंसे हुए थे। किसी तरह पुलिस जवान, एंबुलेंस कर्मी और आसपास के लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकाला।
--आईएएनएस
एसएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 May 2025 12:29 PM IST