IPL 2025: हेड के आउट होने पर किंग कोहली ने दिया जोरदार रिएक्शन, विराट की दहाड़ पर पत्नी अनुष्का ने दी आकर्षक मुस्कान

हेड के आउट होने पर किंग कोहली ने दिया जोरदार रिएक्शन, विराट की दहाड़ पर पत्नी अनुष्का ने दी आकर्षक मुस्कान
  • IPL 2025 के 65वें मैच में आमने-सामने हैं SRH- RCB
  • ईकाना स्टेडियम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने RCB को दिया 232 रनों का टारगेट
  • हेड के आउट होने पर किंग कोहली ने दिया जोरदार रिएक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने हैं। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर काफी तेजी से रन बनाते हुए टीम के स्कोर को महज 4 ओवरों में 50 रनों के पार पहुंचा दिया था।

लेकिन इस बीच चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर ये पार्टनरशिप टूट गई। इस दौरान लुंगी एनगिडी ने अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया था। वहीं, अगले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने ट्रैविस हेड का बड़ा विकेट लिया। ट्रेविस हेड का विकेट गिरते ही आरसीबी की टीम ने राहत की सांस ली। इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज भी भुवनेश्वर के शानदार खेल के प्रदर्शन पर काफी खुश थे। उन्होंने एक जोशीली प्रतिक्रिया देते हुए अपनी खुशी जाहिर की।

वहीं, ट्रेविस हेड के विकेट गिरने पर जितनी खुशी किंग कोहली को थी उतनी ही खुश स्टैंड्स में बैठी उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी दिखाई दी। इस दौरान अनुष्का शर्मा भी उन विकेटों का लुत्फ उठाती नजर आईं। कोहली और अनुश्का की खुशियों भरा रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे जमकर शेयर किया।

बता दें, मैच में अनुष्का शर्मा की मौजूदगी से यह भी पता चलता है कि यह मैच विराट कोहली के लिए खास है। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यह उनका पहला मैच है । केकेआर के खिलाफ मैच में बारिश के कारण उन्हें चिन्नास्वामी में खेलने का मौका नहीं मिला था।

मैच की बात करें तो, सनराइजर्स हैदराबाद टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी थी। इस दौरान टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। लेकिन शुरुआती विकेट गिरने के बाद टीम लड़खड़ा गई थी। हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और तेजी से रन बनाते हुए टीम के लिए 94 रनों की दमदार नाबाद पारी खेल डाली। इसी के बदौलत सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 231 रन बनाए हैं।

Created On :   23 May 2025 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story