IPL 2025: शतक जड़ मिचेल मार्श ने रच दिया इतिहास, खास मामले में भाई शॉन मार्श की कर ली बराबरी

- शतक जड़ मिचेल मार्श ने रच दिया इतिहास
- बन गए IPL 2025 में शतक जमाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी
- मिचेल बने आईपीएल में शतक जमाने वाले 11वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले जा रहे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में खूब मदद की। उन्होंने लखनऊ के लिए 64 गेंदों में 117 रनों की शतकीय पारी खेली। जिसके बदौलत उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
मार्श बने LSG के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में मिचेल मार्श ने लखनऊ की टीम के लिए 117 रनों की शतकीय पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें, 18वें सीजन में उन्होंने 560 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए टूर्नामेंट के एक सीजन में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज और पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इस फ्रैंचाइजी के लिए दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने साल 2022 में खेले गए सीजन में 616 रन बनाए थे जो कि अब तक का सार्वधिक है।
खास मामले में कर ली भाई शॉन मार्श की बराबरी
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मिचेल ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 56 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया था। इसी के साथ वह आईपीएल 2025 में शतक जमाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी और 11वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बन गए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने भाई शॉन मार्श की बराबरी कर ली है। बता दें, शॉन ने साल 2008 में खेले गए पहले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 69 गेंदों पर 115 रन की शतकीय पारी खेली थी।
Created On :   22 May 2025 9:59 PM IST