राजनीति: हमने अस्पताल बनवाया है, तेजस्वी यादव वहां कराए दिमाग का इलाज मंत्री संतोष सिंह

बिक्रमगंज, 23 मई (आईएएनएस)। बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने आगामी 30 तारीख को बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी शाहाबाद की धरती पर आ रहे हैं। लोगों में उन्हें देखने-सुनने को लेकर जबरदस्त उत्साह है।
उन्होंने कहा, "विपक्ष भी मानता है कि इस बार का केंद्रीय बजट बिहार के हित में है। प्रधानमंत्री मोदी बिहार के विकास को लेकर विशेष रूप से गंभीर हैं। भारतमाला परियोजना के तहत कई सड़कें बन रही हैं, कुछ इतनी उन्नत होंगी कि शूटिंग तक की जा सकती है और भविष्य में फाइटर प्लेन की लैंडिंग भी संभव हो सकती है।"
रेलवे परियोजनाओं को लेकर भी संतोष सिंह ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "मुंडेश्वरी रेलवे लाइन की घोषणा लालू यादव ने की थी, लेकिन सिर्फ घोषणा ही रह गई। तेजस्वी यादव को इसकी याद तक नहीं रही। कैमूर के तथाकथित सेकेंड सीएम को भी यह नहीं सूझा। अब अगर कोई यह काम पूरा करेगा, तो वह एनडीए की सरकार ही होगी।"
मंत्री संतोष सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा, "हम लोगों ने बढ़िया अस्पताल बनवा दिया है, तेजस्वी यादव वहीं जाकर अपने दिमाग का इलाज करा लें। अगर वहां से भी आराम न मिले, तो पीएम मोदी की पाठशाला में आकर पढ़ाई कर लें कि बिहार के लोग विकास को कैसे पसंद करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "बिहार के लोग अब जात-पात नहीं, विकास पर भरोसा करते हैं। तेजस्वी यादव को चुनावी फोबिया हो गया है, उनकी जमीन खिसक चुकी है। अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा, इसलिए निराधार बयानबाजी कर रहे हैं।"
इंडिगो फ्लाइट के श्रीनगर में टर्बुलेंस के चलते हुई इमरजेंसी लैंडिंग और पाकिस्तान द्वारा अनुमति न देने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री संतोष सिंह ने कहा, "पाकिस्तान का नेचर वही है, हम पहले से जानते हैं कि वह हमारे साथ नहीं है। प्रधानमंत्री पहले ही कह चुके हैं, ईंट का जवाब पत्थर से, गोली का जवाब गोले से। ऐसे में अगर पाकिस्तान जरा भी चूक करता है, तो हम इसे युद्ध समझेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं पत्रकार बंधुओं से आग्रह करता हूं कि जाकर वैसे नेताओं को समझाइए जो पाकिस्तान को अपना दामाद समझते हैं। देशहित में ऐसी सोच खतरनाक है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 May 2025 6:32 PM IST