Harvard University: अमेरिकी अदालत ने ट्रंप को दिया झटका, हार्वर्ड में विदेशी छात्रों पर प्रतिबंध को रोका, एडमिशन रहेगा जारी!

अमेरिकी अदालत ने ट्रंप को दिया झटका, हार्वर्ड में विदेशी छात्रों पर प्रतिबंध को रोका, एडमिशन रहेगा जारी!
  • अमेरिकी अदालत ने ट्रंप को दिया झटका
  • हार्वर्ड में विदेशी छात्रों पर प्रतिबंध को रोका
  • बोस्टन की अदालत ने अस्थाई रूप से रोक दिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के दाखिले पर प्रतिबंध लगाने वाले ट्रंप प्रशासन के आदेश को बोस्टन की अदालत ने अस्थाई रूप से रोक दिया है। हार्वर्ड ने इस आदेश को अमेरिकी संविधान और संघीय कानूनों का उल्लंघन बताते हुए दो मुकदमे दायर किए थे।

शुक्रवार (23 मई, 2025) को बोस्टन की जिला अदालत में हार्वर्ड ने कहा कि यह प्रतिबंध यूनिवर्सिटी और 7,000 से अधिक वीजा धारक छात्रों पर गंभीर असर डालेगा। हार्वर्ड ने तर्क दिया, "सरकार ने एक झटके में हमारे एक-चौथाई अंतरराष्ट्रीय छात्रों को खत्म करने की कोशिश की, जो यूनिवर्सिटी के मिशन में अहम योगदान देते हैं।" यूनिवर्सिटी ने जोर देकर कहा, "अंतरराष्ट्रीय छात्रों के बिना हार्वर्ड, हार्वर्ड नहीं रह सकता।"

अदालत का अस्थाई प्रतिबंध

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा नियुक्त जज एलिसन बरोज ने इस नीति पर अस्थाई रोक लगाने का आदेश दिया। हार्वर्ड ने पहले भी ट्रंप प्रशासन द्वारा रोके गए करीब 3 बिलियन डॉलर के फंड को बहाल करने के लिए मुकदमा दायर किया था।

ट्रंप को इनका समर्थन

वहीं, पॉल, वीस और स्कैडेन आर्प्स जैसी कानूनी फर्मों ने ट्रंप का समर्थन करते हुए मुफ्त कानूनी सेवाएं देने की पेशकश की। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता अबीगैल जैक्सन ने हार्वर्ड के मुकदमे को खारिज करते हुए कहा, "अगर हार्वर्ड को अमेरिकी विरोधी, यहूदी विरोधी और आतंकवाद समर्थक आंदोलनकारियों से परिसर को सुरक्षित करने की चिंता होती, तो वे इस स्थिति में नहीं होते।" उन्होंने हार्वर्ड पर तुच्छ मुकदमों के बजाय सुरक्षित परिसर बनाने पर ध्यान देने की सलाह दी।

Created On :   24 May 2025 12:14 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story