IPL 2025: दमदार पारी खेल किंग कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बन गए SRH के खिलाफ टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज

दमदार पारी खेल किंग कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बन गए SRH के खिलाफ टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज
  • 43 दमदार पारी खेल किंग कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
  • बन गए SRH के खिलाफ टूर्नामेंट के इतिहास में 800 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज
  • IPL के इतिहास में ये मुकाम पहले ही हासिल कर चुके हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार विराट कोहली ने आईपीएल में एक और खास उपलब्धि हासिल कर ली है। लखनऊ के ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2025 के 65वें मैच के दौरान कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पारी की शुरुआत करते हुए तेजी से 43 रन बनाए थे। इसी के साथ कोहली आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 800 रन बनाने वाले क्लब में शामिल हो गए हैं।

दरअसल, बेंगलुरु में बारिश की संभावना को देखते हुए बीसीसीआई ने इस मैच के वेन्यू को शिफ्ट करने का फैसला किया था। बता दें, पहले ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाने वाला था। लेकिन बाद में इसे लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में इसे शिफ्ट कर दिया गया। शुक्रवार को खेले गए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन के 48 गेंदों पर 94 रनों की बदौलत 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तब सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली ने 80 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को काफी तेजी से टारगेट तक पहुंचाने लगे। इस दौरान कोहली ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 7 चौकों, एक छक्के और 172.00 की स्ट्राइक रेट से 43 रन बनाए।

इस शानदार पारी के बदौलत कोहली ने आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ़ 800 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। बता दें, इस उपलब्धि को कोहली से पहले हासिल करने वाले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन थे। हालांकि, कोहली की मेहनत के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

Created On :   24 May 2025 1:19 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story