राजनीति: खड़गे ने एक्स पर गिनाए भाजपा नेताओं के विवादित बयान, वीडी शर्मा बोले, ‘वो ट्विटर पर खेलें, हम जमीन पर काम करते हैं’

भोपाल, 25 मई (आईएएनएस)। पहलगाम पीड़ितों को लेकर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा की अनर्गल टिप्पणी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। खड़गे ने 'एक्स' पोस्ट के जरिए जांगड़ा के हालिया बयान के साथ ही अन्य भाजपा नेताओं के विवादित बयान गिनाए और उन्हें शर्मनाक बताया। खड़गे की पोस्ट को मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने "ट्विटर-ट्विटर खेलना" करार दिया है।
रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष का बस यही काम है। लेकिन, भाजपा के कार्यकर्ता जमीन पर काम करते हैं। भाजपा के नेतृत्व में हमारे कार्यकर्ता अपने काम में लगे हुए हैं। हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष ने सांसद के बयान पर किसी भी तरह से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग ट्विटर-ट्विटर खेलते रहते हैं। उनके ट्वीट पर मुझे ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है। भाजपा के कार्यकर्ता अपने काम में लगे हुए हैं।
दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर एक लंबे चौड़े पोस्ट में लिखा, “भाजपा के नेताओं में पहलगाम के पीड़ितों और हमारी वीर सेना पर लांछन लगाने की होड़ चल रही है। भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने एक बार फिर आरएसएस-बीजेपी की ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया। एमपी के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हमारी जांबाज सेना का अपमान किया, पर पीएम मोदी ने कोई कार्रवाई नहीं की। एमपी के मंत्री विजय शाह ने हमारी वीर कर्नल पर भद्दी टिप्पणी की, पर आज तक बर्खास्त नहीं हुए। जब पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफिसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, तब भी पीएम मोदी चुप थे। पीएम कहते हैं कि आपकी रगों में सिंदूर है। अगर ऐसा है, तो आपको महिलाओं के सम्मान के लिए इन बदजुबान नेताओं को बर्खास्त करना चाहिए।"
वहीं, मन की बात कार्यक्रम को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे सशस्त्र बलों द्वारा प्रदर्शित वीरता का विशेष उल्लेख किया, जिसमें बताया गया कि कैसे इसने न केवल पाकिस्तान को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया, बल्कि पूरे देश में देशभक्ति की लहर भी जगाई। उन्होंने कहा कि कैसे विशाल तिरंगा यात्राओं के माध्यम से राष्ट्रवाद की भावना उमड़ी, जिसने लोगों के दिलों और दिमागों पर गहरा भावनात्मक प्रभाव डाला।
वीडी शर्मा ने जापान को पछाड़कर आर्थिक तौर पर सबल होने को गौरवान्वित करने वाला पल बताया। उन्होंने कहा, "आज भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि यह उपलब्धि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्राप्त हुई है। 140 करोड़ भारतीयों के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है। प्रधानमंत्री मोदी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं और उन्हें इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 May 2025 2:56 PM IST