राजनीति: भारत ढाई-तीन साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा नलिन कोहली

भारत ढाई-तीन साल में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा  नलिन कोहली
वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत ने जापान को पीछे छोड़ चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा प्राप्त कर लिया है। इस उपलब्धि पर पूरे देश में गौरव की भावना है और सरकार इसे देशवासियों की मेहनत और सशक्त नीतियों का परिणाम मान रही है।

नई दिल्ली, 25 मई (आईएएनएस)। वैश्विक अर्थव्यवस्था में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत ने जापान को पीछे छोड़ चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा प्राप्त कर लिया है। इस उपलब्धि पर पूरे देश में गौरव की भावना है और सरकार इसे देशवासियों की मेहनत और सशक्त नीतियों का परिणाम मान रही है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही कहा था कि हमें तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ना है। मौजूदा रफ्तार और उपलब्ध आंकड़ों को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि अगले ढाई से तीन वर्षों में भारत यह मुकाम भी हासिल कर लेगा।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने देश के गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए योजनाएं चलाई हैं, वह अभूतपूर्व है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों गरीबों को मुफ्त इलाज मिला है। प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से करोड़ों लोगों के बैंक खाते खुले हैं, जिससे वित्तीय समावेशन बढ़ा है। लगभग 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन योजना के तहत लाभ मिल रहा है।

नलिन कोहली ने कहा कि मुद्रा योजना ने स्वरोजगार को बढ़ावा दिया है। सरकार ने सिर्फ बड़े निवेश और इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने, गरीबों की चिंता करने और हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम भी किया है। यही वजह है कि भारत की अर्थव्यवस्था न केवल तेजी से बढ़ रही है, बल्कि वैश्विक मंच पर भी मजबूती से अपनी स्थिति को स्थापित कर रही है।

इससे पहले, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आर्थिक नेतृत्व के परिणाम अब देश को साफ तौर पर दिखने लगे हैं। भारत जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और चार ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छू चुका है। हर ग्लोबल एजेंसी भविष्यवाणी कर रही है कि आने वाले वर्षों में हम निस्संदेह तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 May 2025 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story