राष्ट्रीय: मुंबई की बारिश में हार्बर लाइन का ट्रैक हुआ था प्रभावित, लंबी रूट की गाड़ियां चल रही थी सीपीआरओ स्वप्निल नीला

मुंबई की बारिश में हार्बर लाइन का ट्रैक हुआ था प्रभावित, लंबी रूट की गाड़ियां चल रही थी  सीपीआरओ स्वप्निल नीला
मुंबई में रविवार रात हुई बारिश के बाद सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में लगभग 183 एमएम, लोनावला में 190 एमएम, कोलाबा में 170 एमएम और मस्जिद में 158 एमएम बारिश हुई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मेन लाइन की तरफ से आने वाली कुछ गाड़ियों को परेल और दादर पर टर्मिनेट करना पड़ा।

मुंबई, 26 मई (आईएएनएस)। मुंबई में रविवार रात हुई बारिश के बाद सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में लगभग 183 एमएम, लोनावला में 190 एमएम, कोलाबा में 170 एमएम और मस्जिद में 158 एमएम बारिश हुई। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर मेन लाइन की तरफ से आने वाली कुछ गाड़ियों को परेल और दादर पर टर्मिनेट करना पड़ा।

स्वप्निल नीला ने कहा कि कुछ समय के लिए यहां की गाड़ियों की रफ्तार कम करनी पड़ी। लंबी रूट की गाड़ियां प्रभावित नहीं हुई हैं। इसमें हार्बर लाइन का ट्रैक प्रभावित हुआ था, जबकि मेन लाइन की गाड़ियां चलाई जा रही थीं, हालांकि वे कुछ देरी के साथ चल रही थीं। उन्होंने कहा कि सामान्य रूप से 150 एमएम से अधिक की बारिश में रेड अलर्ट होता है। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से लेकर बडाला रोड तक की हार्बर लाइन की ट्रैफिक सुबह एक घंटे के लिए रोकनी पड़ी थी। इसके बाद सभी गाड़ियां चलाई जा रही हैं।

ट्रैक से पानी निकालने के लिए म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के दो मेगा पंप महालक्ष्मी का मेगा पंप और ओएनजीसी के येलो गेट के मेगा पंप को चलाने में थोड़ा समय लगा। महालक्ष्मी का पंप चालू कर दिया गया है, वहीं ओएनजीसी का येलो गेट पर काम चल रहा है। दोनों पंप ट्रैक से पानी निकालने में रेलवे के पंपों की मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सोमवार को 11.30 बजे हाई टाइड की सूचना पर फ्लड गेट बंद किए जाते हैं, जिसके चलते पानी का रिसाव कम हो चुका था। इन्हीं कारणों से कुछ भाग में बारिश का पानी जमा हुआ था और इसी के साथ सड़क पर जो पानी जमा हुआ था वह पानी भी ट्रैक पर आना शुरू हो गया। इसी के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 May 2025 8:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story