अपराध: बिहार के बक्सर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या

बिहार के बक्सर जिले में निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट के पास सोमवार को आरजेडी लेबर सेल के नेता अर्जुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना चौसा थाना क्षेत्र में हुई।

पटना, 27 मई (आईएएनएस)। बिहार के बक्सर जिले में निर्माणाधीन थर्मल पावर प्लांट के पास सोमवार को आरजेडी लेबर सेल के नेता अर्जुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना चौसा थाना क्षेत्र में हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीन अज्ञात बाइक सवारों ने थार एसयूवी में सवार अर्जुन यादव का पीछा किया। प्लांट के गेट से थोड़ी ही दूरी पर आरजेडी नेता जब लस्सी खरीदने के लिए एक दुकान पर रुके, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बेचनपुरवा गांव की ओर भाग गए। घटना के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है। गंभीर रूप से घायल आरजेडी नेता को उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया, लेकिन कई गोलियां लगने के कारण उनकी मौत हो गई।

गोलीबारी की खबर फैलते ही चौसा गोला और थर्मल पावर प्लांट के आसपास की दुकानें विरोध और चिंता में बंद हो गईं। अर्जुन यादव के घर के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनकी किसी से कोई जानी दुश्मनी नहीं थी।

एसपी शुभम आर्य और डीएसपी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हत्या में शामिल तीन बाइक सवारों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।

थार एसयूवी बरामद कर ली गई है और जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल से तीन कारतूस बरामद किए गए हैं।

अर्जुन यादव न केवल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मजदूर प्रकोष्ठ के नेता थे, बल्कि 1,320 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना में पानी की पाइपलाइन के काम से भी जुड़े थे। श्रमिक मुद्दों और सामुदायिक कल्याण में उनकी सक्रिय भूमिका के लिए क्षेत्र में उनका व्यापक सम्मान था।

इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, "राजद के बक्सर जिला के मजदूर प्रकोष्ठ के समर्पित एवं कर्मठ अध्यक्ष अर्जुन यादव की सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। बक्सर में दो दिन में गोली मारकर सात व्यक्तियों की हत्या की गई है लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद में है। प्रदेश की ध्वस्त विधि व्यवस्था को लेकर एनडीए सरकार कतई गंभीर नहीं है। अपराधी दिनदहाड़े जहां मर्जी गोली चला दे रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री, दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित जंबो मंत्रिमंडल क्या कर रहा है?"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 May 2025 12:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story