अपराध: सामूहिक आत्महत्या मामले में देहरादून पुलिस जांच में करेगी पंचकूला पुलिस का सहयोग एसएसपी अजय सिंह

सामूहिक आत्महत्या मामले में देहरादून पुलिस जांच में करेगी पंचकूला पुलिस का सहयोग  एसएसपी अजय सिंह
देहरादून के रहने वाले एक ही परिवार के सात सदस्यों की पंचकूला में सामूहिक आत्महत्या मामले पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि चूंकि मामला पंचकूला में हुआ है, इसलिए अगर पंचकूला पुलिस को हमारी तरफ से किसी तरह के सहयोग या जानकारी की जरूरत होगी, तो हम उसे पूरी तरह से साझा करेंगे।

देहरादून, 27 मई (आईएएनएस)। देहरादून के रहने वाले एक ही परिवार के सात सदस्यों की पंचकूला में सामूहिक आत्महत्या मामले पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि चूंकि मामला पंचकूला में हुआ है, इसलिए अगर पंचकूला पुलिस को हमारी तरफ से किसी तरह के सहयोग या जानकारी की जरूरत होगी, तो हम उसे पूरी तरह से साझा करेंगे।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि अभी तक की स्थिति यह है कि इसमें शामिल लोगों का देहरादून से संबंध था। वे यहां किराए के मकान में रह रहे थे। उसके बाद वह लोग हरियाणा और अन्य जगहों पर जाकर रह रहे थे।

वहीं, इस मामले में पंचकूला डीएसपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि गाड़ी के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसे जांच के लिए भेज दिया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने गाड़ी से साक्ष्य इकठ्ठा किया है। वहीं, आस-पास के सीसीटीवी को भी चेक किया जा रहा है। पुलिस सभी एंगल की जांच कर रही है। डॉक्टरों की एक टीम गठित की गई है जो मृतकों का पोस्टमार्टम करेगी।

ज्ञात हो कि मीडिया से बातचीत के दौरान चश्मदीद पुनीत राणा ने बताया कि उसे मृतक प्रवीण मित्तल ने बताया था कि उसके परिवार ने सामूहिक तौर पर आत्महत्या क्यों की। मित्तल ने चश्मदीद से कहा कि उसके ऊपर कर्जा बहुत ज्यादा हो गया था। रिश्तेदारों ने भी मदद करने से इंकार कर दिया। इसलिए, हम सभी ने जहर खा लिया है। चश्मदीद के अनुसार, इतना कहने के बाद वह भी मर गया। हालांकि, उसे अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक प्रवीण मित्तल के ससुर ने कहा, "मुझे कुछ नहीं पता। मुझे यह भी नहीं पता कि वह कब आया और कब चला गया। हमसे जितनी मदद हो सकती थी हमने की। वह ब्याज पर पैसे उठाता था। देहरादून में गाड़ी चलाने का काम करता था। मृतक की साली ने बताया कि वह पहले पंचकूला में ही रहते थे। लेकिन, कई वर्षों पहले देहरादून शिफ्ट हो गए थे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 May 2025 5:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story