राजनीति: उदित राज अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं सीपी सिंह

रांची, 28 मई (आईएएनएस)। झारखंड के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सीपी सिंह ने कांग्रेस नेता उदित राज के पार्टी प्रवक्ता होने पर सवाल उठाया है और उन्हें मानसिक रूप से दिवालिया बताया है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए सीपी सिंह ने कहा, "उदित राज पहले भारतीय जनता पार्टी से ही दिल्ली से सांसद बने थे। लेकिन, कांग्रेस में जाने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। वह हमेशा अप्रासंगिक और विवादित बयान देते रहते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' को भी उन्होंने धर्म विशेष से जोड़ दिया था। वह सिंदूर की कीमत नहीं जानते हैं। मुझे कभी-कभी उनके कांग्रेस प्रवक्ता होने पर भी शक होता है।"
सीपी सिंह ने कहा, "उदित राज इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि शशि थरूर राष्ट्र हित में राष्ट्रवादी नेता की भूमिका में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। वह दूसरे देशों में आतंकवाद पर भारत का रुख और पाकिस्तान के चेहरे को बेनकाब करने गए हैं।"
उन्होंने तंज कसा, "कांग्रेस के नेता यह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस के नेता पाकिस्तान परस्त हैं। इसी कारण वे भारत की पाकिस्तान पर कार्रवाई और उसका आतंक वाला चेहरा बेनकाब होते नहीं देख पा रहे हैं।"
जस्टिस वर्मा पर महाभियोग चलाए जाने की खबर पर सीपी सिंह ने कहा, "भारत एक लोकतांत्रिक देश है। देश का अपना संविधान और कानून है। कानून से बड़ा कोई नहीं है। जस्टिस वर्मा के यहां जले हुए नोट मिले। इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट करा रही थी। लेकिन, इसमें कुछ अस्पष्टता दिख रही थी। यदि प्रमाण है तो जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाया जाना चाहिए।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 May 2025 10:51 PM IST