राष्ट्रीय: करनाल में कोरोना केस बढ़े, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बढ़ाई गई टेस्टिंग

करनाल में कोरोना केस बढ़े, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बढ़ाई गई टेस्टिंग
हरियाणा के करनाल में कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है। यहां अब तक कोरोना के 15 मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और टेस्टिंग की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क का उपयोग करने की अपील की गई है।

करनाल,5 जून(आईएएनएस)। हरियाणा के करनाल में कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है। यहां अब तक कोरोना के 15 मामले सामने आए हैं। बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और टेस्टिंग की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और मास्क का उपयोग करने की अपील की गई है।

करनाल के स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सिविल सर्जन अनु शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा अब तक कोरोना के 15 मामले समाने आ चुके हैं, जिनमें से 4 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में इस समय 11 एक्टिव मामले है जोकि होम आइसोलेटेड हैं। इन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री रही है। यह लोग या तो भीड़भाड़ वाली जगहों से आए हैं या इनकी पब्लिक डीलिंग ज्यादा है।

वहीं, डिप्‍टी सिविल सर्जन ने कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की जरूरत है। अगर किसी भी व्यक्ति को कहीं जरूरी काम से जाना पड़ रहा है तो वो मास्क का प्रयोग जरूर करें, उन्होंने कहा हमने टेस्टिंग को बढ़ाया है। सिविल अस्पताल, कल्पना चावला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध है। फिलहाल किसी भी व्यक्ति को पैनिक होने की जरूरत नहीं है। सिविल अस्पताल और कल्पना चावला अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन की पर्याप्‍त सुविधा उपलब्ध है।

स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन मिलकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने, नियमित रूप से हाथ धोने और मास्क पहनने जैसे एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी जा रही है। यह कार्रवाई कोरोना के प्रसार को रोकने और जिले में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उठाई गई। इसके अलावा, शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जागरूकता अभियान फिर से शुरू किए गए हैं। वहीं, संपर्क ट्रेसिंग, सैनिटाइजेशन अभियान और सार्वजनिक संचार के लिए नगर निकायों के साथ समन्वय को मजबूत किया गया है।

बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट का एक बार फिर तेजी से प्रसार हो रहा है। भारत समेत दुनिया भर के कई देशों में कोरोना के इस नए वेरिएंट ने लोगों को बीमार बनाया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह कहा जा रहा है कि इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है और स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Jun 2025 11:55 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story