राजनीति: पाकिस्तान जैसी है राहुल गांधी की भाषा, इनका बहिष्कार करना चाहिए गिरिराज सिंह

पाकिस्तान जैसी है राहुल गांधी की भाषा, इनका बहिष्कार करना चाहिए  गिरिराज सिंह
भारत-पाक सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता का मुद्दा उठाकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं और इस बीच शुक्रवार को वह बिहार दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भाषा पाकिस्तान जैसी है, जो पाकिस्तान कहता है राहुल गांधी उसमें अपना सुर मिलाते हैं।

बेगूसराय, 6 जून (आईएएनएस)। भारत-पाक सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता का मुद्दा उठाकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं और इस बीच शुक्रवार को वह बिहार दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर जोरदार तंज कसा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भाषा पाकिस्तान जैसी है, जो पाकिस्तान कहता है राहुल गांधी उसमें अपना सुर मिलाते हैं।

शुक्रवार को बेगुसराय में मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिहार दौरे से क्या होगा? बिहार आने वाला यह व्यक्ति भारत की सेना का विरोध करता है और उसने दुनिया भर में भारतीय सेना को बदनाम करने का काम किया है। उन्होंने सेना के प्रतीक का भी अपमान किया है, जो देशद्रोह है। उनकी भाषा पाकिस्तान जैसी है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव है तो उन्हें बिहार की याद आ रही है। लेकिन, राहुल गांधी ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के शौर्य, सम्मान को ठेंस पहुंचाने का काम किया है। यह बिहार की जनता देख रही है और आने वाले चुनाव में लोग इनका विरोध करेंगे। राहुल गांधी को बिहार की जनता वोट क्यों करेगी। जो व्यक्ति सेना का सम्मान नहीं करता, राष्ट्र का सम्मान नहीं करता। उसके पास एक ही काम है कि पीएम मोदी को गाली दो।

गिरिराज सिंह ने कहा कि 1971 में जब युद्ध हुआ तो उस वक्त इंदिरा गांधी नहीं जीती थीं, उस समय भी भारत की सेना ही जीती थी। तब अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष में थे, उन्होंने कहा था अभी कोई पार्टी नहीं, एक हम सभी राष्ट्र के लिए एक साथ हैं। लेकिन, इस वक्त राहुल गांधी सेना का मजाक बना रहे हैं। ऐसे आदमी का बहिष्कार करना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 Jun 2025 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story