राजनीति: पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर देश का मान बढ़ाया करण वर्मा

छतरपुर, 11 जून (आईएएनएस)। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने के मौके पर देशभर में भाजपा नेता उपलब्धियां गिना रहे हैं। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री करण वर्मा ने बुधवार को पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के कार्यकाल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर देश का मान बढ़ाया।
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सफल 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री करण वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
मंत्री करण वर्मा ने कहा, "पिछले 11 वर्षों में पीएम मोदी ने देश को एक नई दिशा और दशा दी है। उन्होंने 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र को साकार करते हुए देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लिए काम किया है।"
करण वर्मा ने विशेष रूप से आर्थिक विकास, गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में हुई प्रगति पर जोर दिया।
उन्होंने कहा, "उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना और किसान सम्मान निधि जैसी प्रमुख योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचा है। इन योजनाओं से करोड़ों भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है।"
उन्होंने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी एक मजबूत पहचान बनाई है और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में देश ने न केवल आर्थिक मोर्चे पर प्रगति की है, बल्कि सुरक्षा और राष्ट्रीय गौरव के मामलों में भी अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। आगामी वर्षों में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jun 2025 9:48 PM IST