राजनीति: नाना पटोले ने भाजपा पर मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया

नागपुर, 11 जून (आईएएनएस)। महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का समर्थन किया। वहीं, उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।
दरअसल, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की जीत के जश्न के मौके पर मची भगदड़ के मामले में हुई मौत पर भाजपा, कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। भाजपा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है।
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस हादसे को एक 'दुर्घटना' बताया। कांग्रेस नेता नाना पटोले ने खड़गे के बयान पर सहमति जताते हुए भाजपा पर मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए नाना पटोले ने कहा, "हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो बात कही है कि भाजपा मूल मुद्दे से लोगों का ध्यान डायवर्ट करने के लिए दूसरी घटना को ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाने का काम करती है, वह सही है। कोरोना महामारी में कई लोगों की जानें गई, जो वैक्सीनेशन हुआ, उसका परिणाम आज भी जनता भुगत रही है। बड़े पैमाने पर लोगों को हार्ट अटैक और ब्रेन अटैक आ रहे हैं। सांस लेने में दिक्कत हो रही है, युवा मर रहे हैं। सरकार इन मुद्दों पर क्यों बात नहीं करती?"
केंद्र में एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर निशाना साधते हुए पटोले ने कहा, "केंद्र सरकार अपने 11 साल की विकास गति बता रही है। वहीं, अब 80 करोड़ लोगों को फ्री में गेहूं-चावल देने की बात कर रही है। इस बात से अंदाजा लगता है कि देश में कितनी प्रगति हुई है। अगर देश ने प्रगति की है, सभी को रोजगार मिला है, तो फ्री में राशन देने की क्या जरूरत है? यह सरकार की असफलता है। गांव में लोगों के हाथों से मनरेगा का काम छीनकर बेरोजगार बना दिया गया, व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 Jun 2025 9:55 PM IST