बॉलीवुड: ‘मेट्रो... इन दिनों’ में काम आया ‘थ्री इडियट्स’ का अनुभव, अली फजल ने इस खास चीज का किया जिक्र

अभिनेता अली फजल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने अपकमिंग फिल्म का कनेक्शन ‘थ्री इडियट्स’ से जोड़ते हुए बताया कि फिल्म के गाने ‘गिव मी सम सनशाइन’ में गिटार बजाने का अनुभव नई फिल्म में काम आया।

मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अली फजल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने अपकमिंग फिल्म का कनेक्शन ‘थ्री इडियट्स’ से जोड़ते हुए बताया कि फिल्म के गाने ‘गिव मी सम सनशाइन’ में गिटार बजाने का अनुभव नई फिल्म में काम आया।

‘मेट्रो... इन दिनों’ में अली फजल म्यूजिशियन की भूमिका में हैं। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर अली ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘थ्री इडियट्स’ का गाना साधारण कॉर्ड्स पर बेस्ड था, लेकिन ‘मेट्रो... इन दिनों’ में प्रीतम के म्यूजिक ने उनसे काफी मेहनत करवाई।

अली ने बताया, “मुझे नए सिरे से सीखना पड़ा। कुछ शॉट्स के लिए मुझे कॉर्ड्स सीखने पड़े क्योंकि प्रीतम दा के गाने बहुत मुश्किल भरे होते हैं। वह आपसे अलग डिमांड करते हैं। एक बार तो मैंने कह दिया था कि मैं नहीं कर सकता, लेकिन टीम ने मिलकर इसका रास्ता निकाला।”

उन्होंने आगे कहा, “अनुराग बसु ने सिनेमैटिक तरीके से कुछ चालाकी की ताकि मैं स्क्रीन पर अपने किरदार के हिसाब से ठीक दिख सकूं। अभिनेताओं को हमेशा परफेक्ट दिखना होता है, चाहे उसे गिटार बजाना हो या गाना हो। हमने इसके लिए खूब मेहनत की।”

अली ने अनुराग बसु के साथ काम करने का अनुभव भी शेयर किया। उन्होंने कहा, “अनुराग के साथ काम करना बहुत संतुष्टिदायक रहा। उनके और विशाल भारद्वाज के काम करने के तरीके काफी मिलते-जुलते हैं। क्रू और कैमरा टीम उनकी सोच का ही विस्तार है, जो हर बार बेहतरीन काम के साथ सामने आती है। सबको उनकी लय पता है। मैंने उसमें अपनी लय जोड़ी। चार कहानियों वाली इस फिल्म में सीमित समय था, फिर भी अनुराग सीन के बीच में आकर कुछ नया सुझाव दे देते थे और यही उनकी खासियत है।”

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी 'मेट्रो... इन दिनों' आधुनिक रिश्तों और प्यार के रास्ते में आने वाली मुश्किलों को दिखाने वाली फिल्म है, जिसमें अली फजल के साथ आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे सितारे मुख्य भूमिकाओं में हैं।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज के बैनर तले बनी इस फिल्म के संगीत को प्रीतम ने तैयार किया है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने फिल्म का निर्माण किया है।

4 जुलाई को मल्टीस्टारर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 Jun 2025 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story