धर्म: अमरनाथ यात्रा श्रद्धालुओं के लिए उधमपुर में बनाए गए लॉजमेंट सेंटर्स, मिलेगी हर सुविधा

अमरनाथ यात्रा श्रद्धालुओं के लिए उधमपुर में बनाए गए लॉजमेंट सेंटर्स, मिलेगी हर सुविधा
आगामी 3 जुलाई से शुरू हो रही पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में उधमपुर जिले में भी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

उधमपुर, 26 जून (आईएएनएस)। आगामी 3 जुलाई से शुरू हो रही पवित्र अमरनाथ यात्रा को लेकर जम्मू-कश्मीर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में उधमपुर जिले में भी यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों के ठहराव के लिए 26 लॉजमेंट सेंटर्स स्थापित किए गए हैं। जिला आयुक्त सलोनी राय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। सलोनी राय खुद लॉजमेंट सेंटर्स का निरीक्षण कर रही हैं। उन्होंने एक सेंटर पर पहुंचकर तैयारियों का पूरा जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ जिला अधिकारियों की एक टीम भी मौजूद रही। जिला आयुक्त ने कहा कि वो लगातार उन सेंटर्स पर जाकर व्यवस्थाओं को देख रही हैं।

यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को भी इन लॉजमेंट सेंटर्स पर मजबूत किया गया है। साथ ही, ट्रेन से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए उधमपुर रेलवे स्टेशन पर आरएफआईडी- कार्ड्स फैसिलिटेशन सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिससे उन्हें यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

डीसी सलोनी राय के मुताबिक, लॉजमेंट सेंटर्स में पानी, शौचालय, भोजन और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं। उनका कहना है कि यदि किसी कारणवश मौसम खराब होता है या यात्रा को उधमपुर में रोकना पड़ता है तो यात्रियों को ठहरने और आराम करने में कोई कठिनाई नहीं होगी।

जिला आयुक्त ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि अमरनाथ यात्रा उधमपुर जिले से भी होकर गुजरती है। हमने 26 लॉजमेंट सेंटर्स बनाए हैं, जहां पर साढ़े 6 हजार लोगों के रुकने की क्षमता है। किसी कारण से यात्रा रुकती है तो उन यात्रियों को पूरी सुविधा इन लॉजमेंट सेंटर्स में मिलेगी।

उन्होंने बताया कि हमने लॉजमेंट सेंटर्स पर अधिकारियों को तैनात किया है, जो सुनिश्चित करेंगे कि जो भी यात्री यहां रुकते हैं, उनको आरामदायक सुविधाएं मिलें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   26 Jun 2025 9:17 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story