क्रिकेट: कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हसीन जहां, कहा - 'अब अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ा सकूंगी'

कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हसीन जहां, कहा - अब अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में पढ़ा सकूंगी
कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच चल रहे कानूनी विवाद पर अहम फैसला सुनाया। अदालत ने शमी को हसीन जहां और बेटी को चार लाख रुपए प्रति माह भरण-पोषण के तौर पर देने का आदेश दिया है। फैसले से संतुष्ट हसीन जहां का कहना है कि शमी जैसी जिंदगी बिता रहे हैं, उन्हें और बेटी को भी वैसी ही जिंदगी जीने का हक है। इसके साथ ही हसीन जहां ने बताया कि अब वह अपनी बेटी को एक अच्छे स्कूल में पढ़ा सकती हैं।

कोलकाता, 2 जुलाई (आईएएनएस)। कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच चल रहे कानूनी विवाद पर अहम फैसला सुनाया। अदालत ने शमी को हसीन जहां और बेटी को चार लाख रुपए प्रति माह भरण-पोषण के तौर पर देने का आदेश दिया है। फैसले से संतुष्ट हसीन जहां का कहना है कि शमी जैसी जिंदगी बिता रहे हैं, उन्हें और बेटी को भी वैसी ही जिंदगी जीने का हक है। इसके साथ ही हसीन जहां ने बताया कि अब वह अपनी बेटी को एक अच्छे स्कूल में पढ़ा सकती हैं।

हसीन जहां ने समाचार एजेंसी 'आईएएनएस' से कहा, "मैं माननीय कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश और मेरे वकील के प्रति काफी शुक्रगुजार हूं। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने काफी सपोर्ट किया।"

हसीन जहां ने बताया, "हमने यह केस साल 2018 में फाइल किया था। कलकत्ता हाई कोर्ट के इस फैसले से मैं काफी संतुष्ट और खुश हूं। मैं आर्थिक कारणों के चलते अपनी बेटी को अच्छे स्कूल में नहीं पढ़ा पा रही थी। अब इस आदेश के बाद काफी मदद मिलेगी।

"शमी जिस तरह की जिंदगी जीते हैं, मुझे और बेटी को भी वैसी ही जिंदगी मिलनी चाहिए। मुझे लगता है कि मेंटेनेंस और ज्यादा होना चाहिए था। हमने याचिका में भी चार लाख रुपए से ज्यादा अमाउंट रखी थी। मैं इस फैसले से खुश हूं, लेकिन मुझे लगता है कि यह अमाउंट कम है।"

मोहम्मद शमी के लिए हसीन जहां ने कहा, "जो इंसान कभी कुछ नहीं था, उसके बाद अचानक से कुछ बन गया, तो उनमें इतनी अकड़ आ गई, इतना घमंड आ गया कि उन्हें आज अपने बीवी-बच्चों का ध्यान ही नहीं है। जब यह घमंड टूटेगा, तब उनको अपनी पत्नी और बच्चे, दोनों याद आएंगे। उन्होंने अपने घमंड की वजह से हमसे कोई संपर्क नहीं किया है। वह पिछली बार जस्टिस के डर से अपनी बेटी से मिले थे।"

उल्लेखनीय है कि साल 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी, जिसमें घरेलू हिंसा, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, दहेज उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए गए थे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 July 2025 8:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story