राजनीति: संघ पर प्रियांक खड़गे के बयान पर भड़के मंत्री भागीरथ चौधरी, कहा - 'कांग्रेस सत्ता में नहीं आएगी'

चूरू (राजस्थान), 2 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने मीडिया से कहा कि अगर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी, तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। कांग्रेस नेता ने आरएसएस पर धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया। प्रियांक खड़गे के इस बयान पर भागीरथ चौधरी ने कहा कि उनके सपने पूरे नहीं होंगे और कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं करेगी।
चूरू पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में जब देश की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली तो देश का प्रधान सेवक बनते ही उन्होंने उस कलंक को मिटाने का काम किया। कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को शाम को शौच जाने के लिए अंधेरा होने का इंतजार करना पड़ता था। पीएम मोदी ने इस कलंक को मिटाने का काम किया। शौचालय बनवाए गए। उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर दिए गए। कांग्रेस की सरकार में महिलाओं को धुएं वाली जिंदगी गुजारनी पड़ती थी।
अजमेर से लोकसभा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में गरीबों को बैंकिंग से जोड़ने के लिए जनधन योजना के तहत खाते खोले गए। आज सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर उनके खाते में पहुंचाया जा रहा है। पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना, किसान सम्मान निधि योजना के तहत गरीबों वंचितों के लिए काम किया है। पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल में तीन तलाक, जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने का काम किया गया। अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे को सरकार की यह उपलब्धि दिखाई नहीं देती है। इसीलिए बयान दे रहे हैं ताकि वह चर्चा में बने रहें। उन्हें पता है कि वह सत्ता में नहीं आएंगे, इसलिए कुछ भी कह देते हैं।
संघ के बारे में उनकी टिप्पणी को लेकर मंत्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि संघ की परिभाषा के बारे में कांग्रेस नेता को मालूम नहीं है। संघ राष्ट्र निर्माण-चरित्र निर्माण के लिए कार्य करता है, कांग्रेस को इसकी जानकारी होनी चाहिए। देश में जब भी प्राकृतिक आपदा आई तो संघ के कार्यकर्ता वहां पहुंचे। उन्हें संघ की कार्यशैली के बारे में जानकारी जुटानी चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 July 2025 10:34 PM IST