बॉलीवुड: देवोलिना ने पति और बेटे 'जॉय' संग किए मां कामाख्या देवी के दर्शन

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों असम के धार्मिक स्थलों के दौरे पर हैं। भीमाशंकर धाम के दर्शन के बाद वह पति और बेटे के साथ मां कामाख्या देवी मंदिर पहुंचीं। देवोलीना ने अपने फैंस के साथ इन अनमोल और आध्यात्मिक पलों को साझा किया है।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह पारंपरिक परिधान 'चादर मेखला' पहने हुए हैं। माथे पर सिंदूर लगाए अपने पति और बेटे 'जॉय' के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में उनकी भक्ति और खुशी साफ झलक रही है।
देवोलीना ने कैप्शन में लिखा, "गुवाहाटी के प्रसिद्ध कामाख्या मंदिर में एक दिव्य दिन, भारत के सबसे शक्तिशाली मंदिरों में से एक, जो मां कामाख्या को समर्पित है। मैं परिवार के साथ इस आध्यात्मिक क्षण के लिए आभारी हूं।"
उनके इस पोस्ट ने यूजर्स का दिल जीत लिया। वहीं, कई यूजर्स उन्हें "जय मां कामाख्या" लिख रहे हैं, तो कोई 'हार्ट इमोजी' भेज रहे हैं।
अभिनेत्री सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इससे पहले वह अपने पति और बेटे 'जॉय' के साथ गुवाहाटी के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग गई थी, जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वहां की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वह माथे पर पीले रंग का चंदन लगाए बेटे और पति संग पोज देते नजर आईं।
कैप्शन में लिखा, "गुवाहाटी में प्रकृति की गोद में बसे भगवान शिव के मंदिर भीमाशंकर धाम की यात्रा करके धन्य हो गई। ये पवित्र ज्योतिर्लिंग न केवल एक आध्यात्मिक खजाना है, बल्कि हमारे आसपास की एनर्जी की याद भी दिलाता है। आस्था, शांति और भक्ति के बीच परिवार के साथ पल बिताए, बहुत आभारी हूं।"
देवोलीना दिसंबर 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं।
वर्कफ्रंट की बात करें, तो देवोलिना ने 2011 में शो 'सांवरे सबके सपने प्रीतो' से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'साथ निभाना साथिया', 'लाल इश्क', 'साथ निभाना साथिया 2', और 'दिल दियां गल्लां' जैसे शो में काम कर चुकी हैं। अभिनेत्री 'बिग बॉस 13', 'बिग बॉस 14', 'बिग बॉस 15', और 'डांस इंडिया डांस 2' में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2025 2:15 PM IST