राजनीति: ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने की विकास कार्यों की समीक्षा

ग्रेटर नोएडा, 5 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अपने दो दिन के गौतमबुद्ध नगर के दौरे के दूसरे दिन शनिवार को यमुना प्राधिकरण के कार्यालय में अधिकारियों के साथ आने वाले निवेश और चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की।
इस बैठक में विभागीय सचिव प्रांजल यादव, प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह समेत तमाम उच्च अधिकारी मौजूद रहे। सीईओ ने मंत्री को विभिन्न औद्योगिक, अधोसंरचनात्मक एवं शहरी विकास परियोजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। प्राधिकरण की उपलब्धियों में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के अंतर्गत 43,750 करोड़ रुपए के लक्ष्य के मुकाबले 45,148 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी गई, जिससे लगभग 1.32 लाख रोजगारों का सृजन संभावित है।
मंत्री नंदी ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि जिन आवंटियों ने अब तक अपने भूखंडों पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है, उनसे तत्काल कार्ययोजना मंगाई जाए और डीपीआर के अनुसार निर्माण की समीक्षा की जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जेवर एयरपोर्ट के समीपवर्ती क्षेत्रों में देश-विदेश की प्रतिष्ठित कंपनियों को भूखंड आवंटन में प्राथमिकता दी जाए। प्राधिकरण द्वारा फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क, डेटा सेंटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर, सेमीकंडक्टर पार्क, सॉफ्टवेयर/आईटी पार्क, टॉय पार्क और फिनटेक सिटी जैसी प्रमुख परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। फिल्म सिटी परियोजना के पहले चरण के लिए 1,095 दिन की समय सीमा तय की गई है।
इसके अलावा प्राधिकरण के सेक्टर-28 में सेमीकंडक्टर यूनिट के लिए केंद्र सरकार ने फॉक्सकॉन-एचसीएल के ज्वाइंट वेंचर वामासुंदरी प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। हीरानंदानी ग्रुप की सेमीकंडक्टर परियोजना भी अनुमोदन की प्रक्रिया में है। 350 एकड़ में फिनटेक सिटी परियोजना के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से विचार-विमर्श कर योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि स्मार्ट विलेज योजना के अंतर्गत गांवों में विकास कार्य हो रहा है। मंत्री नंदी ने निर्माण गुणवत्ता की समय-समय पर जांच के निर्देश दिए और स्कूलों के कायाकल्प कार्य को और बेहतर बनाने की बात कही। इसके अलावा तालाबों के सौंदर्यीकरण का सुझाव दिया। फलेदा बागर, जेवर बांगर व चाचली गांवों में संचालित गोशालाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि गोवंश के लिए अधिक शेड, पौधरोपण और चारे की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।
मंत्री ने ऑनलाइन मैप अप्रूवल सिस्टम की समीक्षा करते हुए उसमें संशोधन और ऑटो फॉरवर्डिंग जैसे फीचर्स जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध अनुमोदन सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
इस समीक्षा बैठक में मथुरा के राया में प्रस्तावित हेरिटेज सिटी को जल्द अंतिम रूप देकर डेवलपर चयन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए। बताया गया कि आगरा अर्बन सेंटर के लिए स्टेकहोल्डर मीटिंग का आयोजन कर मास्टर प्लान पर कार्य प्रगति में है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 July 2025 8:45 PM IST