क्रिकेट: पहले घंटे में अगर भारतीय गेंदबाजों ने दो विकेट निकाले, तो इंग्लैंड दबाव में होगा चंचल भट्टाचार्य

रांची, 6 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट जीतने से महज सात विकेट दूर है। टीम इंडिया ने इस मैदान पर कभी टेस्ट मैच नहीं जीता है, लेकिन इस बार यह सूखा खत्म हो सकता है। महेंद्र सिंह धोनी को कोचिंग दे चुके चंचल भट्टाचार्य का मानना है कि पांचवें दिन अगर टीम इंडिया पहले घंटे में दो विकेट निकाल ले, तो इंग्लैंड दबाव मे होगा।
रांची यूनिवर्सिटी के क्रिकेट कोच चंचल भट्टाचार्य ने कहा, "मैच में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज किस तरह से गेंदबाजी करेंगे, यह बहुत मायने रखता है। अगर पहली पारी की तरह आकाश दीप और मोहम्मद सिराज इस बार भी आपस में विकेट हासिल कर लें, तो भारत निश्चित रूप से टेस्ट जीत सकता है।"
शुभमन गिल बतौर टेस्ट कप्तान अपना पहला मैच गंवा बैठे थे। इस पर चंचल भट्टाचार्य ने कहा, "अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तान के रूप में बहुत बड़ा दायित्व होता है। उस पर दबाव भी होता है। अगर थोड़ी बहुत गलती हुई है, तो हमें उसे नजरअंदाज करना चाहिए, क्योंकि वह पहली बार कप्तानी कर रहे थे। अगर पांचवें दिन के पहले घंटे में भारत दो विकेट भी निकाल लेता है, तो इंग्लैंड पर दबाव होगा।"
पहले टेस्ट में भारतीय फील्डर्स ने कैच टपकाए थे, जिसके चलते टीम को हार का सामना करना पड़ा। चंचल भट्टाचार्य ने कहा, "भारतीय टीम अब गेंदबाजों पर निर्भर है। अगर पहले टेस्ट को देखें, तो कैच छूटने का खामियाजा भारत को भुगतना पड़ा, लेकिन इस मैच में अब तक फील्डिंग अच्छी रही है। उम्मीद करते हैं कि भारतीय टीम इस मैच में पुरानी गलतियां नहीं दोहराएगी और मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर करेगी।"
उन्होंने आगे कहा, "लंच तक का खेल बहुत महत्वपूर्ण होगा। इंग्लैंड की पूरी कोशिश मुकाबले को ड्रॉ करवाने की होगी। इंग्लैंड के लिए एक दिन में 500 रन बनाना बहुत मुश्किल है। 90 ओवरों में यह नामुमकिन है। उम्मीद है कि हम जीतेंगे।"
भारत ने इंग्लैंड को दूसरा टेस्ट जीतने के लिए 608 रन का टारगेट दिया, जिसके जवाब में इंग्लैंड दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 72 रन बना चुका है। मेजबान टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 536 रन की दरकार है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 July 2025 2:33 PM IST