अपराध: पंजाब अबोहर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर कारोबारी की हत्या

फाजिल्का (पंजाब), 7 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब में फाजिल्का के अबोहर में सोमवार सुबह एक कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। तीन बदमाशों ने व्यवसायी और वीयरवैल शोरूम के संचालक जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा पर शोरूम के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। शोरूम के कर्मचारियों ने घायल कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस घटना के बाद शहर के व्यापारियों में रोष है।
जानकारी के मुताबिक, कारोबारी संजय वर्मा सुबह अपनी कार से शोरूम पहुंचे। गाड़ी से उतरते ही पैदल आ रहे तीन बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गए। आसपास एकत्र हुए लोगों और शोरूम के कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई।
इधर, सूचना मिलते ही एसएसपी गुरमीत सिंह, एसपीडी बलकार सिंह, एसपीएच मुख्तयार सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उनकी कार पर करीब 8 से 10 राउंड फायरिंग की गई। चार खोखे कार के शीशे पर और चार बाहर गिरे हुए मिले। जांच पड़ताल के दौरान एक लावारिस बाइक भी शोरूम से कुछ दूरी पर सरकारी अस्पताल की तरफ जाने वाली संकरी गली में मिली, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह बाइक हमलावरों की ही है।
घटना की सूचना फैलते ही पूरे शहर के व्यापारियों में शोक की लहर दौड़ गई और उनमें रोष है। पूर्व विधायक अरुण नारंग, विधायक संदीप जाखड़, व्यापार मंडल के प्रधान सुरेश सतीजा, राकेश कलानी सहित अन्य व्यापारी अनिल नागौरी शोरूम के बाहर पहुंच गए और घटना पर शोक जताया। इस घटना के रोष स्वरूप सोमवार को आसपास का पूरा बाजार बंद रहा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2025 6:26 PM IST