राजनीति: हिमाचल मंडी और कुल्लू के आपदा प्रभावितों के लिए प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर से भेजी राहत सामग्री

हिमाचल  मंडी और कुल्लू के आपदा प्रभावितों के लिए प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर से भेजी राहत सामग्री
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने आपदा प्रभावित मंडी और कुल्लू जिले के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। सोमवार को हमीरपुर से दोनों ही जिलों के लिए राहत सामग्री भेजी गई। दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री वाले वाहनों को रवाना किया।

हमीरपुर, 7 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने आपदा प्रभावित मंडी और कुल्लू जिले के लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। सोमवार को हमीरपुर से दोनों ही जिलों के लिए राहत सामग्री भेजी गई। दिग्गज भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हरी झंडी दिखाकर राहत सामग्री वाले वाहनों को रवाना किया।

पिछले एक सप्ताह में बादल फटने या अचानक बाढ़ आने जैसी अनेक घटनाएं हुई हैं, जिससे कई लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल भाजपा ने हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत भेजने की कवायद शुरू की है।

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि आपदा आने के बाद अभी राहत का काम शुरू हुआ है। किसी चीज का आंकलन करने की बजाय आपदा की घड़ी में सभी को एक साथ चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "अच्छा काम कोई भी शुरू करे, बस प्रदेश के हित में होना चाहिए। अब जब काम शुरू हो गया है तो आलोचना करने की बजाय सभी को सहयोग करना चाहिए। अगर केंद्र सरकार राज्य सरकार को सहायता दे रही है तो उसकी भी सराहना होनी चाहिए।"

भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बताया कि पार्टी के दिशा-निर्देशानुसार मंडी जिला के थुनाग और जजेहली क्षेत्रों में आई आपदा के बाद राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने दो गाड़ियों को रवाना किया, जिनमें 237 राहत किट (चावल, दाल व अन्य खाद्य सामग्री) और कंबल शामिल थे। इसके अलावा भोरंज और बड़सर से भी दो-दो गाड़ियां राशन लेकर प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजी गई हैं।

राकेश ठाकुर ने कहा, "जिला मंडी और कुल्लू में जो तबाही हुई है, उस आपदा की घड़ी में हमीरपुर के लोग प्रभावित लोगों के साथ खड़े हैं। प्रभावित लोगों को सहायता पहुंचाने की पूरी कोशिश है। हम सभी हमीरपुर के लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने सहयोग दिया है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2025 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story