राजनीति: 'मुझे भरोसा है भाजपा अपना वादा पूरा करेगी', आरक्षण के मुद्दे पर बोले संजय निषाद

मुझे भरोसा है भाजपा अपना वादा पूरा करेगी, आरक्षण के मुद्दे पर बोले संजय निषाद
उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार में शामिल सहयोगी दल आरक्षण का मुद्दा उठाने लगे हैं। योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद के आवास के बाहर ‘पिछड़ी से नाम खारिज करो, मझवार आरक्षण जारी करो’ का होर्डिंग लगाया गया है। इस पोस्टर पर मंत्री संजय निषाद की प्रतिक्रिया आई है।

लखनऊ, 7 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार में शामिल सहयोगी दल आरक्षण का मुद्दा उठाने लगे हैं। योगी सरकार में मंत्री संजय निषाद के आवास के बाहर ‘पिछड़ी से नाम खारिज करो, मझवार आरक्षण जारी करो’ का होर्डिंग लगाया गया है। इस पोस्टर पर मंत्री संजय निषाद की प्रतिक्रिया आई है।

संजय निषाद ने सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि भाजपा ने निषाद समाज को लेकर जो वादा किया है उसे पूरा करेगी।" उन्होंने कहा कि उनके आवास पर जो पोस्टर लगाया गया है उसमें साफ लिखा है कि "पिछड़ी से नाम खारिज करो मझवार आरक्षण जारी करो"। मझवार समुदाय को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी किया जाए। जब राज्यपाल ने पहले ही घोषित कर दिया है कि केवट और मझवार पिछड़ी जाति नहीं हैं, तो इसे कौन रद्द कर सकता है। हमें बेईमानी नहीं चाहिए - हमें संविधान चाहिए।

उन्होंने कहा, "हमारे समुदाय ने पहले ही अपने घरों के बाहर प्रदर्शनियां लगा रखी हैं और जल्द ही हम उन्हें हर गांव में लगाएंगे। सोशल मीडिया का दौर है और अब हम इसे सोशल मीडिया पर भी फैलाएंगे। भाजपा ने खुद वादा किया था कि वह निषाद समुदाय को न्याय देगी। सीएम योगी ने शायद विधानसभा में 50 से अधिक बार इस बात को दोहराया है।"

उन्होंने कहा कि जब हम आंदोलन करते थे तो उन दिनों में सड़कों पर बैठा करते थे। उजड़ी जातियां किसी की भीख नहीं हैं। यह आंदोलन का पराक्रम है। उन्होंने कहा कि निषाद समाज को हक देने की बात करने वाली कांग्रेस-बसपा और समाजवादी पार्टी का आज क्या हाल है, प्रदेश की जनता जानती है। निषाद समाज के साथ धोखा करने वाली पार्टी डूब चुकी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा से हमें उम्मीद है जो वादा किया है, वह पूरा करेगी। भाजपा से इसलिए उम्मीद है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म किया, अयोध्या में भव्य श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। महिलाओं को आरक्षण दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने जिस तरह निषाद समाज का मान बढ़ाया है, उनके घर जाकर चाय पी है, मुझे उनसे उम्मीद है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2025 8:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story