धर्म: सुक्खु सरकार के हिमाचल से मानसरोवर यात्रा शुरू करने के प्रस्ताव को मिला पूर्व मुख्यमंत्री धूमल का समर्थन

हमीरपुर, 7 जुलाई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कैलाश मानसरोवर यात्रा को हिमाचल प्रदेश से शुरू करने का आग्रह किया है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया और इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश का पर्यटन विकसित होगा।
प्रेम कुमार धूमल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू के द्वारा यह बहुत सराहनीय काम किया जा रहा है और अगर सरकार सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाकर शिपकला रूट से कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करे तो इसका लाभ यात्रियों को भी होगा और प्रदेश को भी। धूमल ने कहा कि इससे प्रदेश का पर्यटन विकसित होगा और यातायात साधन भी मजबूत होंगे। कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रदेश से शुरू होने पर आय के साधन भी बढ़ेंगे।
धूमल ने कहा कि कोई भी अच्छा काम शुरू करें और उसको फॉलो अप करे, प्रदेश हित में काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल से मानसरोवर यात्रा के लिए रास्ता छोटा हो जाएगा और पर्यटन विकसित होगा और यात्रियों को सुरक्षित मार्ग मिलेगा। उन्होंने राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों से इस योजना को जल्द सिरे चढ़ाने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भी अपने कार्यकाल में वर्ष 2009 में केंद्र की मनमोहन सरकार को पत्र लिखकर मानसरोवर यात्रा को हिमाचल प्रदेश से शुरू करने का आग्रह किया था।
वहीं, गत दिनों हमीरपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के साथ मुलाकात पर धूमल ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने अपने घर के कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया था, लेकिन मैं जा नहीं सका, इसलिए जे.पी. नड्डा हमीरपुर में मुझसे मिलने आए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2025 9:31 PM IST