अंतरराष्ट्रीय: चीन के खिलाफ जापानी आक्रमण सेना की मौखिक गवाही का वीडियो जारी

बीजिंग, 7 जुलाई (आईएएनएस)। इस साल '7 जुलाई की घटना' होने की 88वीं वर्षगांठ है। चीन के खिलाफ जापानी आक्रमण सेना की नंबर 731 टुकड़ियों के अपराध साक्ष्य प्रदर्शनी हॉल में पहली बार चीन में नंबर 731 टुकड़ियों के पूर्व सदस्य कुरुमिजावा की मौखिक गवाही का पूरा वीडियो जारी किया गया।
वीडियो में कुरुमिजावा ने कहा कि मैंने 300 मानव शरीरों का विच्छेदन किया। उनमें से एक तिहाई को नमूने के रूप में संरक्षित कर लिया गया और बाकी को जला दिया गया। जब हमने शव को काटा, तो वह अभी भी गर्म था और उसमें से खून बह रहा था।
कुरुमिजावा ने वीडियो में अपने अपराध को पूरी तरह से स्वीकार किया। कुरुमिजावा ने कहा कि अधिक विषैले बैक्टीरिया उत्पन्न करने के लिए जीवित लोगों के रक्त की जरूरत है। इससे परिणाम प्राप्त हो सकेगा।
कुरुमिजावा ने कहा कि मानव प्रयोगों में कम से कम 3,000 लोग मारे गए, जिनमें चीनी, कोरियाई, मंगोल और कुछ रूसी लोग शामिल थे। नंबर 731 टुकड़ियों के गोपनीयता नियम के कारण कुरुमिजावा के परिवार को भी उनके आपराधिक व्यवहार के बारे में पता नहीं था। इसी वजह से द्वितीय विश्व युद्ध के बाद नंबर 731 टुकड़ियों के अपराध का शीघ्र खुलासा नहीं हो सका।
बताया जाता है कि यह वीडियो अगस्त 1991 में रिकॉर्ड किया गया था। इसकी कुल लंबाई 83 मिनट है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2025 9:35 PM IST