राजनीति: महाराष्ट्र में भाषा को लेकर हिंसा का कोई स्थान नहीं कांग्रेस नेता असलम शेख

महाराष्ट्र में भाषा को लेकर हिंसा का कोई स्थान नहीं  कांग्रेस नेता असलम शेख
महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर हो रही राजनीति चरम पर है। भाषा विवाद को लेकर कई जगह मारपीट और हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं। सोमवार को कांग्रेस नेता आलम शेख ने भाषा विवाद पर प्रदेश में हो रही हिंसात्मक घटनाओं की निंदा की। उन्होंने ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है।

मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर हो रही राजनीति चरम पर है। भाषा विवाद को लेकर कई जगह मारपीट और हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं। सोमवार को कांग्रेस नेता आलम शेख ने भाषा विवाद पर प्रदेश में हो रही हिंसात्मक घटनाओं की निंदा की। उन्होंने ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है।

पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता असलम शेख ने कहा, "अगर कोई व्यक्ति महाराष्ट्र में रह रहा है और उसे मराठी नहीं आती, तो उसे मराठी सीखनी चाहिए। लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि उसे मारा जाए। हिंसा का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। अगर कोई कानून हाथ में लेता है, तो उसके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।"

शेख ने प्रदेश की फडणवीस सरकार पर असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का भी गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "आज महाराष्ट्र में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, पुलिसकर्मियों पर दबाव डाला जा रहा है, और सत्ता पक्ष के लोग खुद कानून का उल्लंघन कर रहे हैं। सरकार इन बुनियादी समस्याओं से ध्यान हटाकर भाषा विवाद जैसे मुद्दों को तूल दे रही है।"

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने और बिहार से इसकी शुरुआत करने वाले बयान पर असलम शेख ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, "मैंने देखा है कि वह टीवी और ऑनलाइन माध्यम से दावा करते हैं कि वह भगवान से बात करते हैं। हमारा उनसे कोई संपर्क नहीं है, इसलिए मैं उनके दावों पर कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन देश की जनता को समझना चाहिए कि ऐसे बयानों के पीछे क्या उद्देश्य है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। अगर कोई व्यक्ति समाज में नफरत फैलाता है या भ्रामक बातें करता है, तो सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 July 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story