राजनीति: गुजरात 'प्रधानमंत्री आवास योजना' से लाभान्वित हो रहे साबरकांठा के ग्रामीण, सरकार को सराहा
हिम्मतनगर, 7 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र सरकार की तरफ से मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) उन्हीं में से एक है, जिससे गुजरात के साबरकांठा जिले के ग्रामीण भी लाभान्वित हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) में कच्चे घरों में रहने वाले गरीब वर्ग के लोगों को रियायती दरों पर पक्के मकान के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाती है। साबरकांठा के ईडर गांव के ग्रामीण प्रकाश भाई ठाकोर के पास पहले कच्चा मकान था। उन्होंने 2024 में अपनी पंचायत में पक्के मकान के लिए नाम दर्ज करवाया। नाम दर्ज होने के तुरंत बाद उन्होंने स्थानीय पटवारी से मुलाकात की और पक्का मकान बनाने के लिए 1.50 लाख रुपए की सहायता देने की बात की। अब इस सहायता राशि से आज प्रकाश भाई ठाकोर का पक्का मकान बन रहा है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए लाभार्थी ठाकोर ने बताया, "अगर केंद्र सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना नहीं होती तो आज हमारा पक्का मकान नहीं बन पाता। योजना से मिलने वाली सहायता राशि की बदौलत आज मैं अपना पक्का मकान बना पा रहा हूं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तहे दिल से आभार।"
उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक आवास योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण बेघर नागरिकों को पक्का मकान प्रदान करना है। इस योजना के तहत कच्चे मकानों में रहने वाले या बिना छत वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसमें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। सरकार से मिलने वाली सहायता राशि की बदौलत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक खुद का घर बनवाने में सक्षम हो पाते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना दो प्रारूपों में संचालित होती है, एक ग्रामीण और दूसरा अर्बन, जो शहरी क्षेत्रों के लिए है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2025 11:12 PM IST