राजनीति: हरियाणा कैबिनेट मंत्री विज को अपने विभाग में घोटाले का शक, जांच के लिए लिखा पत्र

अंबाला, 8 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज को अपने ही तीन विभागों में घोटाले का शक है, जिसके लिए सीएम फ्लाइंग प्रमुख को जांच के लिए पत्र लिखा है और अत्यंत लूटपाट की बात कही है। उन्होंने विभागों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की बात कही है। विज के पास परिवहन, श्रम और बिजली विभाग हैं।
मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "जब से मुझे विभागों की जिम्मेदारी मिली है, लोग बड़ी-बड़ी शिकायतें लेकर आते रहते हैं, कहते हैं कि परिवहन विभाग और बिजली बोर्ड के अंतर्गत विद्युत निरीक्षक विभाग को नियुक्त किया गया है, वह बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और जबरन वसूली में लिप्त है। इसीलिए, हमारे पास एक एजेंसी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता है, मैंने उन्हें इन व्यक्तियों पर छापा मारने और उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।"
राजद प्रमुख लालू यादव के बयान पर कैबिनेट मंत्री विज ने कहा कि इनके दिमाग से क्षेत्रवाद और प्रांतवाद कब जाएगा। बिहार आपका खानदानी हो गया, हर आदमी का हर प्रदेश में चुनाव लड़ने का बराबर का अधिकार है, संविधान का अनुच्छेद-19 भारतीय नागरिकों को हर प्रदेश में चुनाव लड़ने का अधिकार देता है। यह सब लालू घबराकर कह रहे हैं।
विज ने हंसते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से डर गए हैं लालू यादव।
वहीं, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि सुरजेवाला को चारों तरफ काला ही काला नजर आता है और अंधेरा दिखाई देता है, क्योंकि इनके सत्ता में आने के सपने खत्म हो गए हैं। यह सरकार किसानों की हितैषी है, आज सरकार किसानों को बिजली दे रही है, खाद के लिए हरियाणा के मंत्री केंद्रीय मंत्री से मिले और जो हक बनता है, उससे तीन ट्रक ज्यादा खाद लेकर आए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 6:19 PM IST