राष्ट्रीय: हरियाणा में अपराध को नियंत्रित करने के लिए हो रही कार्रवाई विपुल गोयल

बहादुरगढ़, 8 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल मंगलवार को बहादुरगढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता को देखने पहुंचे। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खिलाड़ियों का पूरा मान-सम्मान करती है।
मीडिया से बात करते हुए गोयल ने कहा कि प्रदेश में अपराध नियंत्रित करने के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है। अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह प्रदेश छोड़ दें या अपराध।
बहादुरगढ़ की एचएल सिटी के चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्विमिंग पूल में 42वीं सब जूनियर, 52वीं जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है।
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार खिलाड़ियों का पूरा मान-सम्मान कर रही है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि आप मेडल लाओ, सरकार आपको पारितोषिक और नौकरी देने का काम करेगी। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही उन्होंने एकेडमी के ऑल वेदर स्विमिंग पूल पर टच पैड लगवाने के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री गोयल ने कहा कि प्रदेश में अपराध को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के दिशा-निर्देश के अनुसार पुलिस काम कर रही है। पिछले दिनों अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई है। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने एक बार फिर अपराधियों को सीधी चेतावनी दी है कि अपराधी अपराध छोड़ दें या फिर प्रदेश छोड़कर कहीं चले जाएं।
कैबिनेट मंत्री ने नगर निकायों में समाप्त हो चुके सफाई टेंडर जल्द लाने का दावा भी किया। उनका कहना है कि प्रदेश के सभी निकायों में अगले दो महीने के अंदर सफाई के टेंडर लाए जाएंगे और लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने पटवारियों की वायरल लिस्ट पर कहा कि लिस्ट के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। प्रशासनिक अधिकारियों को कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 July 2025 6:36 PM IST