व्यापार: भारतीय वर्कफोर्स को कुशल बनाने में मददगार होंगे हमारे उच्च गुणवत्ता वाले संस्थान फिलिप ग्रीन ओएएम

नई दिल्ली, 9 जुलाई (आईएएनएस) । भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त, फिलिप ग्रीन ओएएम ने बुधवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पास उच्च गुणवत्ता वाले संस्थान, विश्वविद्यालय और वोकेशनल कॉलेज हैं, जो भारतीय वर्कफोर्स को कुशल बनाने में मदद कर सकते हैं, जिसकी ग्रीन ट्रांजिशन के लिए आवश्यकता होगी।
इंडिया एनर्जी स्टोरेज वीक के साइडलाइड में न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए फिलिप ग्रीन ओएएम ने कहा, "हमारे पास उच्च स्तर का इनोवेशन और टेक्नोलॉजी है जो भारत में आकर विस्तार और वैश्वीकरण कर सकता है। साथ ही हमारे पास खनिज और धातुएं हैं, जिनकी भारत को विस्तार के लिए आवश्यकता होगी।
इंडिया एनर्जी स्टोरेज वीक 2025 के तहत 'द एनर्जी स्टोरेज एंड ग्रीन हाइड्रोजन कॉन्फ्रेंस' में केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश का पावर सेक्टर भारत को आगे बढ़ाने की महत्वाकांक्षा का ड्राइविंग फोर्स है।
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत विजन के लिए उद्योगों, उत्पादन और रोजगार को बढ़ाने की जरूरत होगी, जिसमें पावर सेक्टर की अहम भूमिका है। एनर्जी डिमांड को पूरा करने के लिए हमें एक ऐसे पावर इकोसिस्टम को तैयार करना होगा, जहां मेगासिटी, हाई-स्पीड रेल नेटवर्क, गीगा फैक्ट्रीज, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कॉरिडोर्स और ग्रीन हाइड्रोजन हब्स को क्लीन एनर्जी से संचालित किया जा सके।
उन्होंने आगे कहा कि भारत दुनिया में उभरते अर्थव्यवस्था के रूप में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके लिए हमें खुद को एनर्जी लीडर के रूप में स्थापित करना होगा।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि भारत आज के समय में जापान जैसे देश को भी पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
स्वामी विवेकानंद के वक्तव्य को दोहराते हुए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस देश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं की अहम भूमिका होगी।
उन्होंने कहा, "उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए" । उन्होंने कहा कि हमें इस मानसिकता को आगे बढ़ना होगा।
कॉन्फ्ररेंस की थीम 'एनर्जी स्टोरेज' को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बिजली की मांग को पूरा करने के लिए सोलर और विंड दोनों अहम हैं। हमने इसे लेकर काम किया और सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2025 5:17 PM IST