क्रिकेट: फैंस को उम्मीद, बुमराह की वापसी से भारत को मिलेगी मदद, टीम इंडिया जीतेगी तीसरा टेस्ट

फैंस को उम्मीद, बुमराह की वापसी से भारत को मिलेगी मदद, टीम इंडिया जीतेगी तीसरा टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। फैंस का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी। फैंस भारत को ही तीसरा टेस्ट मैच जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं।

नई दिल्ली, 10 जुलाई (आईएएनएस)। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है। फैंस का मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी से टीम इंडिया को मजबूती मिलेगी। फैंस भारत को ही तीसरा टेस्ट मैच जीतने का प्रबल दावेदार मान रहे हैं।

दिल्ली के क्रिकेट क्लब से खेलने वाले जसवीर सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "टीम इंडिया ही इस मैच को जीतेगी। यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ नहीं जाएगा, क्योंकि भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह वापसी कर रहे हैं। इस पिच पर घास के कारण तेज गेंदबाजों को स्विंग कराने में मदद मिलेगी।"

हिमेश कपूर एक क्रिकेट कोच हैं। उनका मानना है कि बुमराह की वापसी से इंडिया टीम को मजबूती मिलेगी। भारत इस बार भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करेगा। यहां पर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, जिससे इंग्लैंड की टीम डगमगाएगी।

'एनएसजी क्रिकेट एकेडमी' के कोच गोल्डी सहगल ने भारतीय टेस्ट कप्तान की सराहता करते हुए कहा, "शुभमन गिल अच्छे कैप्टन बनकर उभरेंगे, उन्होंने अपनी काबिलियत हर मैच में साबित की है। पहला मैच हारने के बाद दूसरे मुकाबले में भारत ने वापसी की, जिसका सकारात्मक परिणाम तीसरे मैच टेस्ट में देखने को मिलेगा।"

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच को पांच विकेट से गंवाया, जिसके बाद टीम इंडिया ने अगला मुकाबला 336 रन से जीत लिया। दूसरा टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला गया था।

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहली बार एजबेस्टन में कोई टेस्ट मैच जीता है। गिल इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। इस सीरीज की चार पारियों में गिल 146.25 की औसत के साथ 585 रन बना चुके हैं। इस दौरान युवा कप्तान ने 147, 8, 269 और 161 रन की शानदार पारियां खेलीं।

पांच मुकाबलों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। तीसरे टेस्ट को जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर लेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2025 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story