अपराध: बिहार के गोपालगंज में प्रेमी जोड़े का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के गोपालगंज में प्रेमी जोड़े का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बिहार के गोपालगंज जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल की मौत की घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।

गोपालगंज, 10 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र में प्रेमी युगल की मौत की घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है।

शाहपुर बतरहां तकिया गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही मोहल्ले में रहने वाले प्रेमी युगल का शव अलग-अलग स्थानों पर फांसी के फंदे से लटका मिला।

पुलिस के मुताबिक, बुधवार की रात जहां लड़की का शव उसके घर के बेसमेंट में फांसी के फंदे से लटका मिला, वहीं गुरुवार को उसके मंगेतर युवक का शव घर के समीप दूसरे घर की खिड़की से लटकता बरामद किया गया है।

बताया जाता है कि मृतक बैतुल्लाह हुसैन उर्फ मिंटू हुसैन और बेबी खातून के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिजनों ने रज़ामंदी के साथ कुछ माह पहले उनकी सगाई भी कर दी थी और 10 जुलाई को उनके निकाह की तारीख तय करने के लिए दोनों परिवार को मिलना तय हुआ था, लेकिन उससे पहले ही बुधवार की रात बेबी खातून का शव उसके घर के बेसमेंट में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला। अभी परिवार और गांव के लोग कुछ समझ पाते कि गुरुवार को उसके मंगेतर मिंटू हुसैन का शव उसके ही घर से कुछ दूरी पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों घरों की दूरी कुछ मीटर ही बताई जाती है। घटना की जानकारी मिलते ही श्रीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया।

हथुआ के एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हत्या की भी आशंका से इनकार नहीं कर रही है। दोनों पहलुओं से जांच की जा रही है।

एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाई है। मिंटू हुसैन के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस तकनीकी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद गांव वाले भी स्तब्ध हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2025 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story