बॉलीवुड: 'महानायक' अमिताभ बच्चन की गुजराती डेब्यू फिल्म हिंदी में हुई रिलीज

मुंबई, 10 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने गुजराती फिल्म 'फक्त महिलाओ माटे' से गुजराती इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था, जिसका मतलब होता है सिर्फ महिलाओं के लिए। अब यह फिल्म हिंदी भाषी दर्शकों के लिए 'अनफिल्टर्ड नारी' शीर्षक के साथ रिलीज हो चुकी है।
जय बोडास के निर्देशन में बनी यह फिल्म चिंतन पारिख नाम के एक युवक के अनोखे सफर पर आधारित है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि चिंतन अपने जीवन में सभी महिलाओं से अभिभूत रहता है, लेकिन एक दिन उसे महिलाओं को समझने की एक अद्भुत और अनूठी शक्ति मिल जाती है, जो किसी और के पास नहीं है। यह फिल्म चिंतन के इस खास सफर और इस शक्ति के उसके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाती है।
'बिग बी' ने इस फिल्म में मुख्य किरदार चिंतन के पिता की भूमिका निभाई है।
'अनफिल्टर्ड नारी' में मुख्य किरदार चिंतन की भूमिका निभा रहे यश सोनी ने बताया, "गुजराती सिनेमा इस समय एक बेहद रोमांचक दौर से गुजर रहा है - हम नई कहानियों की एक लहर देख रहे हैं।"
यश सोनी ने बताया, "हम नई कहानियों की एक लहर देख रहे हैं, जो हमारी संस्कृति में निहित है, लेकिन अपने विषयों में सार्वभौमिक है।" ये कहानियां गुजरात की जड़ों से जुड़ी हैं, लेकिन उनकी बातें पूरी दुनिया के लोगों से जुड़ सकती हैं। 'फक्त महिलाओ माटे' ऐसी ही एक फिल्म है, जिसने न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर प्रकाश डाला। फिल्म में कॉमेडी, भावनाएं और गहरी समझ का बेहतरीन मेल था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।"
अब यश ने फिल्म 'फक्त महिलाओ माटे' के हिंदी डब 'अनफिल्टर्ड नारी' को लेकर अच्छी उम्मीदें जताई हैं। उनका मानना है कि यह हिंदी संस्करण फिल्म को एक नया जीवन और एक बड़ा मंच देगा।
यश सोनी ने कहा, "'अनफिल्टर्ड नारी' के साथ, मुझे सच में विश्वास है कि हम इस कहानी को एक एक बड़ा मंच दे रहे हैं। यह एक ऐसी क्षेत्रीय फिल्म है जो भाषाई बाधाओं से परे पहुंचने की हकदार हैं।" उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हिंदी भाषी दर्शक भी इस फिल्म से गहराई से जुड़ेंगे।
अभिनेता ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह फिल्म पूरी ईमानदारी और एक खास उद्देश्य के साथ बनाई गई है। उन्होंने आखिरी में कहा, "यह एक ईमानदारी और उद्देश्य के साथ बनाई गई फिल्म है, और मुझे खुशी है कि अब और भी लोग इस सफर का हिस्सा बनेंगे।"
आनंद पंडित और वैशाल शाह द्वारा निर्मित 'अनफिल्टर्ड नारी' में यश सोनी, अमिताभ बच्चन, दीक्षा जोशी, तर्जनी भादला, भाविनी जानी, कल्पना गगडेकर, चेतन दैया, वैशाख राठौड़, दीप वैद्य और ओम भट्ट जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 July 2025 7:43 PM IST